Rajasthan: महिलाओं के कपड़ों में घूम रहा था गैंगवार का सरगना, पुलिस ने ऐसे दबोचा
Rajasthan News: भरतपुर पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. अजमेर जेल में बंद गैंगस्टरों से संपर्क में रहकर एक गैंगस्टर गैंगवार कर तीन लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टरों से संपर्क में रहकर एक गैंगस्टर गैंगवार कर तीन लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था. भरतपुर पुलिस ने 8 जुलाई को कार्रवाई करते हुए अजमेर जेल से चार गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था.
एक आरोपी जो रेकी करता था उसको पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मुख्य सरगना रोहित सिनसिनवार, निवासी गांव हथैनी थाना चिकसाना पुलिस से बचने के लिए फरार था. सरगना रोहित पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर इधर-उधर घूम रहा था सूचना के बाद पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया.
15 लोगों को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है की भरतपुर के गांव जघीना के रहने वाले गैंगस्टर कुलदीप सिंह की 12 जुलाई 2023 को बदला लेने के लिए कृपाल सिंह गैंग के सदस्यों व परिजनों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब जयपुर जेल से चालानी गार्ड कुलदीप और उसके एक साथी को राजस्थान रोडवेज की बस में बैठाकर भरतपुर कोर्ट में पेश करने के लिए ला रहे थे. कुलदीप सिंह मर्डर के मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया था.
कृपाल सिंह के परिजनों ने मिलकर कर दी थी हत्या
गैंगस्टर कुलदीप सिंह ने अपने विरोधी गैंगस्टर कृपाल सिंह की 4 सितंबर 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका बदला लेने के लिए कृपाल सिंह के परिजनों ने मिलकर कुलदीप सिंह की हत्या कर दी थी. काफी समय से दोनों गैंगों के बीच कई बार एक दूसरे पर फायरिंग की गई थी.
क्या कहना है पुलिस का
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि गैंगस्टर कुलदीप जघीना के मर्डर के मामले में अजमेर जेल में सजा काट रहे गांव जघीना के कृपाल जघीना के परिजन और साथी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बैठकर भरतपुर में कुलदीप जघीना की गैंग के लोगों को गैंगवार और मर्डर करने के साजिश रच रहे थे. मर्डर करने की साजिश रचने वाले चार गैंगस्टर को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर जेल से गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी जो रैकी कर सूचना देता था उसे भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. चिकसाना थाना क्षेत्र के हथैनी गांव का रहने वाला रोहित सिनसिनवार जो गैंगवार का मुख्य सरगना है उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले कई थानों में दर्ज है. हालांकि अभी उसकी उम्र महज 19 वर्ष है. पुलिस ने सरगना रोहित को महिला के भेष में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम समय पर होगा पूरा, मिलेगी अत्याधुनिक हवाई सुविधा