राजस्थान के भरतपुर जिले के अटल बंद थाना क्षेत्र के पुराना डाकखाना के पास स्थित पन्ना लाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान में दिनदहाड़े 4 नकबपोश बदमाश हाथों में हथियार लेकर पहुंचे और लूटपाट की कोशिश की और ज्वेलर्स को पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे इतने में बदमाश वहां से भागने लगे आसपास के लोगो ने बदमाश को दबोच लिया जबकि तीन बदमाश वहां से भागने में सफल हो गए.


बदमाशों द्वारा लूटपाट करने की कोशिश और सर्राफा व्यवसाई द्वारा बदमाशों का विरोध करने पर व्यवसाई अजय कुमार को गोली मारने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.    


सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों के आने से पहले दो महिला ग्राहक बैठी हुई है उसके बाद हथियारों से लैस होकर चार बदमाश दुकान के अंदर आये और हथियार दिखाते हुए महिला ग्राहकों को एक कोने में कर दुकान मालिक अजय को हथियार दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश करते हैं इसके अलावा जब ज्वेलर्स अजय बदमाशों का विरोध करता है तो बदमाश उसके पैर में गोली मार देते हैं.


सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि लूटपाट और गोली मारने के बाद बदमाश दुकान से बाहर निकल कर भागने लगते हैं मगर उनमें से एक बदमाश को स्थानीय लोग पकड़ कर पुलिस क हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार सभी चार बदमाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार तीन बदमाशों की तलाश जारी है.


व्यापारियों में रोष 


भरतपुर में आए दिन हो रही फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए शहर के व्यापारियों में रोष है और विगत दिन भी व्यापारियों और स्थानीय नेताओं ने बाजार को बंद करा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करें व्यापारियों की समझाइश की. 


ये भी पढ़ें -


Rajasthan Election 2023: कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना हुआ 'मुश्किल', बीजेपी को हराने के लिए अब बनाया खास प्लान!