Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में एक 70 साल के वृद्ध पर घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग को एक नाबालिग से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. 


पीड़िता के घरवालों के अनुसार, 17 साल की लड़की अपने घर से किसी काम के लिए निकली थी. बीच रास्ते में ही उसे 70 साल के आदमी ने पकड़ लिया और उसे पास के मैरिज होम में ले गया. इसके बाद उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. नाबालिग के परिजन उसके पीछे ही आ रहे थे. तभी बच्ची के परिजनों ने बुजुर्ग को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी.


आए दिन छेड़छाड़ करता था आदमी, लड़की ने घरवालों को बताया
घटना 4 जनवरी की बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि 70 साल का बुजुर्ग कपूर सिंह बालिका को कई दिनों से परेशान कर रहा था. जब भी बच्ची स्कूल जाती तो वह रास्ते में खड़ा रहता था और बच्ची का इंतजार करता था. जब हर रोज लड़की को पकड़ कर मैरिज होम में ले जाता और उसके साथ अश्लीक हरकतें करता. परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया, जिसके बाद घरवालों ने बच्ची का पीछा करना शुरू कर दिया. 


बीते बुधवार को जब बच्ची किसी काम से घर से बाहर निकली तो परिजन भी उसके पीछे-पीछे चल रहे थे. बुजुर्ग ने नाबालिग को फिर अकेला समझकर पकड़ लिया और मैरिज होम की तरफ ले गया. बुजुर्ग उस लड़की के साथ मैरिज होम में अश्लील हरकत करने लगा. उसी समय बालिका के परिजन आ गए और बुजुर्ग को छेड़छाड़ करते पकड़ लिया. इसके बाद वहां और भी लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने बुजुर्ग की धुनाई कर डाली. 


परिजनों न दर्ज कराई शिकायत
बच्ची के परिजनों ने मथुरा गेट थाने में कपूर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़िता और घरवालों के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब आरोपी बुजुर्ग पुलिस की गिरफ्त में है.


क्या कहना है पुलिस का 
पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नाबालिग के साथ बूढ़ा आदमी छेड़छाड़ करता है और परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औ बुजुर्ग को थाने लेकर आई. परिजनों द्वारा शिकायत देने पर बुजुर्ग के खिलाफ धारा 354, 354 A और 354D के अलावा  7 / 8 POCSO एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बुजुर्ग को की गुरुवार को कोर्ट में पेशी है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: घूसखोर सरकारी अफसरों को क्यों 'छिपा' रही है ACB,कहीं ये तो वजह नहीं ?