(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur: बैंक लूट के बाद पुलिस का एक्शन, मेवात गैंग के 6 सदस्यों समेत कुल 9 बदमाशों को किया गिरफ्तार
बैंक में लगातार दो दिनों तक सेंधमारी की घटना के बाद भरतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो जगहों से पुलिस ने कुल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मेवात गैंग के सदस्य भी हैं.
Rajasthan Crime News: बैंक लूट की घटना के बाद एक्शन में आई भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रुदावल और रूपवास पुलिस ने कुल 9 बदमाशों को पकड़ा है. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रुदावल पुलिस ने मेवात गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया. सभी बदमाश मेवात रुदावल के लल्लू शूटर नामक हिस्ट्रीशीटर से मिलने आये थे.
पुलिस ने आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया. हालांकि, लल्लू शूटर पुलिस को देख मंगल के साथ फरार होने में कामयाब हो गया. पकड़े गए बदमाश मेवात सहित आसपास के इलाकों में लूट, हत्या, ठगी जैसी वारदात को अंजाम देते थे. रुदावल के थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बन्ध बरेठा के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
बैंक लूट की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस
सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की. सभी बदमाश बंध बरैठा बांध के पास हनुमान मंदिर में मिल गए. पुलिस को देखकर रुदावल का लल्लू शूटर साथी मंगल के साथ बाइक से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मेवात गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से तीन देसी कट्टा, कारतूस, एक बोलेरो कार बरामद हुआ है. बदमाश ठगी, लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से रुद्रावल आने का मकसद जानने में जुटी है.
मेवात गैंग के 6 सदस्यों समेत कुल 9 गिरफ्तार
फरार लल्लू शूटर और साथी मंगल की तलाश भी की जा रही है. रूपवास पुलिस ने भी तीन बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि सत्येंद्र गेस्ट हाउस के पास तीन बदमाश कार लेकर खड़े हैं. उनके पास अवैध हथियार होने का शक जताया गया था. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने त्रिदेवकुमार, रामनरेश और विष्णु नाम बताया.
तलाशी लेने पर आरोपियों के पास एक अवैध देसी कट्टा और 2 कारतूस मिले. पुलिस ने तुरंत तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बीते दिनों वैर में हुई बैंक डकैती की घटना ने पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे. डकैतों ने लगातार दो दिन तक बैंक को निशाना बनाया था.