Bharatpur News :राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मवाद टोल पर शनिवार की देर शाम कुछ बदमाशों ने टोल पर तोड़फोड़ की और फायरिंग करते हुए टोल कर्मियों से मारपीट कर दी. घटना में तीन टोलकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक टोलकर्मी की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.


पत्नी के सामने पिटाकर चला गया रात में साथियों संग किया हमला 


देर शाम बैसोरा इलाके की एक स्कॉर्पियो गाड़ी टोल से निकल रही थी. उस समय स्कॉर्पियो कार के चालक और टोलकर्मियों में टोल देने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान टोल कर्मियों ने स्कॉर्पियो के चालक के साथ मारपीट कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक के साथ उस समय उसकी पत्नी भी साथ थी. उस समय तो चालक स्कॉर्पियो को लेकर चला गया और देर रात लगभग 20 बदमाश हथियारों से लैस होकर टोल पर पहुंचे. बदमाशों ने टोल पर पहुंचते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर टोल पर भगदड़ मच गई. 


स्कॉर्पियो चालक के घर पुलिस ने दी दबिश


बदमाश टोलकर्मियों के साथ मारपीट के बाद फरार हो गए. देर रात को ही टोल पर कर्मियों के साथ मारपीट की घटना की सूचना रुदावल थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टोल पर पहुंची और टोलकर्मियों के साथ हुई घटना की जानकारी ली. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक का पता कर उसके घर दबिश दी लेकिन कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस अब भी बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. तीनों घायलों का इलाज जारी है.


क्या कहना है पुलिस का 


रुदावल थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि सुचना मिली थी की टोल कर्मियों के साथ मारपीट और फायरिंग की गई है. सूचना पाकर तुरंत टोल पर पहुंचे और टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. उनमें कुछ बदमाश टोल पर तोड़फोड़ करते दिखे हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है और दबिश दी जा रही है. जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें : -JEE Mains Exam: 24 जनवरी की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, इन दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं छात्र