Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले में लगभग 11 महीने पहले एटीएम काट कर उसमें रखे 16 लाख रुपए चोरी करने वाली गैंग के एक बदमाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गैंग के बदमाश 11 अगस्त 2022 की रात को एक एटीएम को तोड़कर उससे 16 लाख रुपये चोरी कर एटीएम में आग लगाकर फरार हो गए थे. पुलिस ने जांच करते हुए 3 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था मगर गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया था. 


एटीएम में आग लगाकर गये थे आरोपी 


एटीएम लूट की यह घटना शहर में मथुरा गेट के थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया था. कार में सवार होकर बदमाश 11 अगस्त 2022 की देर रात आए थे और एटीएम को तोड़कर 16 लाख रुपए कैश को लेकर फरार हो गए. आरोपी बदमाश जाते समय एटीएम में आग लगाकर गये थे.


पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम लूट का एक आरोपी भरतपुर जिले के डीग थाना इलाके में स्थित एक जंगल में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 26 वर्षीय वसीम मेव निवासी उटावड़ जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई है. 


पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है जैसे गैंग के अन्य लोगों का पता चल सके और उनकी गिरफ्तारी की जा सके. इसके अलावा एटीएम से चोरी किए गए कैश की बरामदगी हो सके. पुलिस आज आरोपी कोर्ट में पेश करेगी और आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी जिससे एटीएम से निकाले 16 लाख रुपये बरामद करने के प्रयास किये जा सके. 


क्या कहना है पुलिस का 


मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि 1 वर्ष पहले कुछ बदमाश एटीएम को तोड़कर उसमें रखें 16 लाख रुपए कैश को चोरी कर फरार हो गए थे. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा चुकी है. 3 बदमाशों को उस समय गिरफ्तार कर लिया था मगर एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.पकड़े गये आरोपी वसीम को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा जिससे लुटे गए रुपयों की बरामदगी की जा सके.


Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सियासत में चर्चा का केंद्र क्यों बन गया ये दिग्गज नेता? मुलाकातों ने बढ़ाई हलचल