Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मेवात इलाके में ओएलएक्स के जरिए लूट, ठगी, रेप जैसी घटनाएं होती रहती हैं और बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं. अब बदमाश बच्चों का अपहरण कर रुपये वसूलने का नया तरीका अपना रहे हैं. शनिवार को भरतपुर के कामां थाना इलाके के धिलावटी गांव में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल से बच्चों का अपहरण करने के लिए बदमाशों की एक गैंग जीप में सवार होकर पहुंची.

 

हालांकि इस दौरान स्कूल के बच्चों ने बदमाशों की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे डरकर सभी भाग निकले. सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस भी पहुंची. उधर इस वारदात के बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि मेवात में बच्चों के अपहरण की गैंग सक्रिय हो चुकी है. गैंग के बदमाश गाड़ी में सवार होकर स्कूल के बच्चों को पैसे का प्रलोभन देकर अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी ही वारदात शनिवार को घटित हुई, लेकिन बच्चों की जागरूकता और हिम्मत की वजह से अपहरण गैंग नाकाम हो गई.



 

खाना बनाने वाली महिला मे मचाया हल्ला

 

वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चला दिया है और दबिश दी जा रही है, लेकिन फिलहाल सुराग नहीं लग सका है. कामां थाना के एएसआई जगराम ने कहा कि धिलावटी गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे खाना खाने के बाद बाहर रोड पर टहल रहे थे, जहां गाड़ी में सवार दो महिला सहित कई बदमाश आए. जिन्होंने साधु वेश के वस्त्र धारण कर रखे थे. बदमाश बच्चों को रुपये देने का प्रलोभन देकर अपहरण करने का प्रयास करने लगे, लेकिन स्कूल में खाना बनाने वाली महिला आ गई, जिसने हल्ला मचा दिया और बच्चों ने बदमाशों पर पथराव कर दिया. महिला के हल्ला मचाने और बच्चों के पथराव करने के कारण बदमाश भाग गए और उनका अपहरण करने का प्रयास विफल हो गया .

 

ये भी पढ़ें-