Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में बदमाश ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं और देश के लगभग 14 राज्यों की पुलिस आए दिन इस इलाके में दबिश देती रहती है. बीते रविवार को मेवात इलाके में राजस्थान के कोटा जिले की पुलिस सेक्सटॉर्शन ठग को पकड़ने पहुंची थी और आरोपी को पकड़ भी लिया था. हालांकि, पुलिस जैसे ही आरोपी को लेकर जाने लगी, अचानक गांव वालों ने उनपर हमला बोल दिया और आरोपी को पुलिस के कब्जे से उड़ा ले गए. ग्रामीणों के हमले में कोटा पुलिस का एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 


ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के इटावा सर्किल के बुढाढीत इलाके में एक युवक के साथ अश्लील वीडियो बनाकर 9.50 लाख रुपये ठगी की थी. जिसकी युवक ने इटावा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. ठगी की शिकायत पर रविवार को इटावा थाने के करीब 7 पुलिसकर्मी भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के गढ़ी धीलावटी गांव में मकबूल नाम के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचे. कोटा पुलिस के साथ एक कामां थाने का पुलिसकर्मी भी था. पुलिस ने मकबूल को उसकी लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया था, लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर जाने लगी तो ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें कोटा पुलिस का पुलिसकर्मी मंशी राम घायल हो गया. इसके अलावा अन्य कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं. मंशी राम को तुरंत कामा अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उसे वहां से रेफर कर दिया गया. कोटा पुलिस के पुलिसकर्मी मंशी राम के आंख पर चोट आई थी.


Jodhpur: बच्चे का क्षत-विक्षत शव रेल पटरी के पास बरामद, शरीर का ऊपरी हिस्सा गायब


क्या कहा कामां एएसपी हिम्मत सिंह ने?
कामां एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि, कल कोटा पुलिस ठगी के आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी. उन्होंने कहा था कि कामां की लोकल पुलिस आरोपियों से मिली हुई है, इसलिए आप एक पुलिसकर्मी दे दो, हमारे पास जाब्ता पर्याप्त है इसलिए उनके साथ सुखदेव ASI को भेजा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया. सूचना पर कामां थाने की पुलिस के साथ अन्य थानों से पुलिस का जाब्ता मंगाकर आरोपी की तलाश  की जा रही है. जिन ग्रामीणों ने पुलिस पुलिस पर हमला किया है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.