Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कामां थाना (Kaman Police Station) इलाके में कुछ बदमाशों ने एक किसान को बंधक बनाकर 2 लाख 95 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद किसान को चारपाई से ही बंधा छोड़कर ही फरार हो गए. इसके बाद किसान ने किसी तरह रस्सी को खुद ही काटा. वारदात कामां कस्बे के टायरा गांव की है. यहां के रहने वाला अली खान अपने ट्यूबेल पर सो रहा था, तभी वहां रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात बदमाश आ गए.

 

इसके बाद बदमाशों ने अली खान पर हथियार लगा दिया और उससे पैसे निकालने को कहा. ऐसे में अली खान ने अपनी जेब में रखे 5 हजार रुपये निकालकर बदमाशों को दे दिए, लेकिन बदमाशों ने अली खान को चारपाई से बांध दिया और पूछा की बड़ी रकम कहां रखी है. अली खान ने बदमाशों को पैसों के बारे में नहीं बताया तो उसे कुएं में फेंकने की धमकी दी, जिसके बाद उसने बदमाशों को इशारे से बताया कि कमरे में लोहे के बक्शे के नीचे पैसे रखे हैं. बक्शे के नीचे 2 लाख 95 हजार रुपये रखे हुए थे. बदमाशों ने लोहे के पीपे के नीचे से पैसे निकाले और उसे बंधा छोड़कर फरार हो गए.

 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस बीच पीड़ित पूरी रात रस्सी को काटने की कोशिश करता रहा और सुबह में किसी तरह कट पाया, जिसके बाद उसने उसने कामां थाना पुलिस को घटना की सूचना दी . सूचना मिलते ही कामां सीओ प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे और छानबीन की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अली खान ने बताया कि वह अपने ट्यूबेल पर सो रहा था. रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात बदमाश आए और हथियार लगाकर उससे पैसे निकालने को कहा तो अपनी जेब में रखे 5 हजार रुपये उसने बदमाशों को दे दिया. इसके बाद बदमाशों ने चारपाई से बांध दिया और बड़ी रकम के बारे में पूछने लगा.

 

पीड़ित और पुलिस ने क्या-क्या बताया

अली खान ने बताया, "बड़ी रकम के बारे में जब मैंने नहीं बताया तो बदमशों ने कुएं में फेंकने की धमकी दी, जिसके बाद बदमाशों को इशारे से बताया कि कमरे में लोहे के पीपे के नीचे पैसे रखे हैं, जहां 2 लाख 95 हजार रुपये रखे हुए थे. बदमाशों ने लोहे के पीपे के नीचे से पैसे निकाले और मुझे चारपाई पर बंधा छोड़कर फरार हो गए." कामां के सीओ प्रदीप यादव ने बताया, "लूट की सूचना मिलते ही मैं और कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित से जानकारी लेकर बारीकी से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश कर रही है."

 

ये भी पढ़ें-