Bharatpur Crime: 2 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
Bharatpur Crime: भरतपुर के नदबई में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग की सूचना पर तुरंत सीओ नीतिराज के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
![Bharatpur Crime: 2 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच Bharatpur Crime News Nadbai Woman Shot Dead in Broad Daylight by Bikers Rajasthan Police Probing The Matter ANN Bharatpur Crime: 2 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/83a4c3731d1a74d4998cfc58aedfcf3a1687677088342658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के नदबई कस्बे में रेलवे फाटक के पास कासगंज कॉलोनी में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग की सूचना पर तुरंत सीओ नीतिराज के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, नदबई की कासगंज कॉलोनी निवासी सुधा चौधरी भरतपुर से यहां रोडवेज बस में सवार होकर आईं. बस स्टैंड से उनका बेटा अनुराग एक्टिवा स्कूटी पर उनको लेकर घर जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने रेलवे फाटक के समीप कासगंज कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में महिला घायल हो गई. इसके बाद घायल स्थिति में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए अज्ञात बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. बताया गया है की मृतक महिला सुधा चौधरी का पति पुष्पेन्द्र सीआरपीएफ में नौकरी करता था. पुष्पेंद्र की सड़क हादसे में लगभग एक वर्ष पहले मौत हो गई थी.
सीआरपीएफ जवान पुष्पेंद्र ने उत्तर प्रदेश के बेरु का नगला की रहने वाली सुशीला नामक महिला से भी शादी कर ली थी. पुष्पेंद्र की मौत के बाद नौकरी से मिलने वाली राशि को लेकर हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या कहना है पुलिस का
इस पूरे मामले को लेकर नदबई के थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि कासगंज कॉलोनी में फायरिंग होने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम वहां पहुंचे तो पता लगा कि फायरिंग में एक महिला सुधा घायल हो गई है, जिसका निजी अस्पताल गणेश में सुधा का इलाज चल रहा है. इसके बाद हम अस्पताल पहुंचे और वहां से सुधा को सरकारी अस्पताल लेकर आए तो यहां डॉक्टरों ने सुधा को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि सुधा और पुष्पेन्द्र के परिवार में फंड और प्रॉपर्टी को लेकर आपसी विवाद था, इसलिए उसकी हत्या की गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)