Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में लगभग तीन महीने पहले तीन सगे भाइयों की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी. जिसका मुख्य आरोपी इन्द्रमोहन उर्फ़ लाखन घटना के बाद से फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस को हत्या के तीन महीने बाद आरोपी लाखन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उसे हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से आरोपी पुलिस से बचने के लिए नेपाल सहित देश के कई राज्यों में घूम रहा था.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
5 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुम्हेर थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में तीन सगे भाइयों की फायरिंग कर हत्या करने का आरोपी लाखन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में छुपा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन किया गया और महेंद्रगढ़ से कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
लाखन ने पुलिस हिरासत भागने का किया प्रयास
पुलिस आरोपी लाखन को गिरफ्तार कर भरतपुर ला रही थी तो डीग थाना क्षेत्र के मादेरा के पास खेतों से निकलकर एक गाय पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई. जिससे पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सरसों के खेत में चली गई. गाड़ी के अनियंत्रित होने से गाड़ी का पीछे का गेट खुल गया. गाड़ी का पिछला गेट खुलते ही लाखन पुलिस से धक्का मुक्की कर भागने लगा और पुलिस पर पथराव भी किया.
लाखन तेजी से भागकर फार्म हाउस की दीवार फांदकर फार्महाउस के अंदर कूद गया. पुलिस ने आरोपी का पीछा कर फिर से उसे पकड़ लिया. फार्महाउस की दीवार कूदने के कारण लाखन के हाथ और पैर में चोट लग गई है. जिसके बाद लाखन को कुम्हेर के अस्पताल लाया गया वहां से उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. अभी पुलिस की निगरानी में आरोपी का इलाज जारी है.
क्या है पूरा मामला
26 - 27 नवंबर की रात लाखन ने अपने साथियों को बुलाया और रात करीब 1 बजे लाखन के परिवार ने टेनपाल के परिवार पर पथराव करना शुरू कर दिया. टेनपाल के पिता गजेंद्र ने जब छत पर चढ़कर देखा तो लाखन और उसके साथियों ने गजेंद्र के पिता पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी, गोलियों की आवाज सुन टेनपाल की मां माया बाहर आई तो उस पर फायरिंग कर दी इतने में गजेंद्र के भाई ईश्वर समंदर और गजेंद्र का बेटा टेनपाल उसकी पत्नी रवीना बाहर आए तो लाखन ने अपने साथियों के साथ उनपर भी फायरिंग कर दी घटना में गजेंद्र, ईश्वर और समंदर की मौत हो गई.
घटना पर क्या कहती है पुलिस
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि कुम्हेर थाना इलाके के गांव सिकरौरा मैं लाखन सिंह नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ एवं परिवार के लोगों के साथ एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसमें 3 सगे भाइयों की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन मुख्य आरोपी इंद्रमोहन उर्फ़ लाखन फरार हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. लेकिन अब उसे हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस लाखन सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार कर भरतपुर ला रहे थे लेकिन इसी बीच रात में पुलिस की गाड़ी के आगे एक आवारा जानवर आ गया. जिससे गाड़ी खेतों में अनियंत्रित होकर चली गई. लाखन सिंह पुलिस गिरफ्त से भाग गया था मगर पुलिस ने पकड़ लिया. लाखन सिंह को चोट आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: Punjab Politics: सिद्धू की वो कमजोरी जो पार्टियों में उनके दुश्मन तैयार करती है, जानिए- इसकी वजह