Bharatpur Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक 18 साल के युवक को उसके ताऊ ने गोली मारी दी, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. झगड़े के दौरान मृतक युवक की मां का भी लाठियों से पैर तोड़ दिया. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जमीन को लेकर परिजनों में आपसी विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार (27 जनवरी) को भी दोनों परिवारों में झगड़ा शुरू हो गया था.


ये पूरा मामला भरतपुर जिले चिकसाना थाना के फुलवारे गांव का है. इस मामले में मृतक की युवक की पहचान सोनू के रुप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के पिता सूरजमल ने बताया कि उनकी गांव में बीघाओं में जमीन है. उसमें सूरजमल के ताऊ बच्चू का भी हिस्सा शामिल है, लेकिन बच्चू सारी जमीन को अपने कब्जे में लेना चाहता है. इसलिए वह आये दिन सूरजमल के परिवार से झगड़ा करता रहता है.


जमीन की पैमाइश से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार बच्चू ने अपने हिस्से की जमीन गांव के ही रहने वाले कृपाल को बेच दी है. शनिवार (27 जनवरी) की सुबह बच्चू ने कृपाल को जमीन की पैमाइश करने के लिए बुलाया था. जमीन की पैमाइश होने के बाद नींव की खुदाई चल रही थी. मौके पर मृतक के पिता सूरजमल अपने हिस्से की जमीन पर खेती का कार्य कर रहा था. इसी दौरान आरोपी के बेटे मुकेश और सुरेश की सूरजमल से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते तभी मामूल कहासुनी ने झगड़े का रुप ले लिया. बच्चू के परिवार ने सूरजमल पर हमला कर दिया. मौके से सूरजमल अपनी जान बचाकर भाग गया.


इलाज के दौरान सोनू की मौत
झगडे़ की सूचना मिलने पर सूरजमल के बड़ा बेटा सोनू और उसकी पत्नी संजू खेत पर पहुंचे, मौके पर बच्चू के दोनों बेटे मुकेश और सुरेश ने सोनू और उसकी मां पर लाठियों से हमला कर दिया. घटना में सूरजमल की पत्नी संजू के पैरों में गंभीर चोट आई है. मौके पर आरोपियों ने सोनू पर अवैध हथियार से फायरिंग कर दी, ये गोली सोनू के सीने में लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मारपीट और फायरिंग की खबर मिलते ही सोनू के पिता सूरजमल मौके पर पहुंचा और दोनों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी संजू को सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया. मृतक सोनू बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था.


जांच में जुटी पुलिस
चिकसाना थाना के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि फूलवारा गांव में जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हो गया है, इस दौरान फायरिंग भी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पुलिस को बताया गया कि घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के रखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Crime: उदयपुर में नहीं थम रहा अपराध! आपसी रंजिश में युवक को चाकू से गोदा, इलाज के दौरान मौत