Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पुलिस थाना मथुरा गेट और अटल बंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए वाहन चोरी के आरोपी पहले वाहन की चोरी करते उसके बाद वाहन को वापस लौटाने के लिए वाहन मालिक से फिरौती मांगते थे. 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 ट्रैक्टर ट्रॉली और 4 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही जिससे चोरी हुए अन्य वाहन भी बरामद किए जा सके.

 

जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड कृष्णा नगर थाना मथुरा गेट निवासी प्रकाश ने एक मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली कुम्हेर गेट से चोरी हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया और दो आरोपी कमल सिंह और बबलू निवासी गोलपुरा डहरा थाना कुम्हेर को गिरफ्तार किया है. 

भरतपुर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने से मथुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ दो अलग-अलग टीमों का गठन किया. कई जगह दबिश देकर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं.

 

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किये गए वाहन चोरी के आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि शहर के भीड़ वाली जगहों पर जाकर वाहनों पर निगरानी रखते हैं. वहां से वह वाहनों की फोटो खींच कर वाहन खरीदने वाले अपने साथी को भेजते हैं. उनकी तरफ से हां होने पर मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोलकर उसे चोरी कर लेते हैं. वाहनों का हुलिया बदलकर उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें 5 से 6 हजार रुपये में बेच देते हैं. वाहन चोरों से पूछताछ अभी जारी है उनसे और भी वाहन चोरी का खुलासा होने की सम्भावना है.