शादी के बाद एक रात रुकती और अगले दिन पैसा लेकर फरार, पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का किया पर्दाफाश
Looteri Dulhan Gang: भरतपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग भोले भाले लोगों को झांसे में सबसे पहले लेता था.
![शादी के बाद एक रात रुकती और अगले दिन पैसा लेकर फरार, पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का किया पर्दाफाश Bharatpur Crime robber bride gang busted three members along with woman arrested ANN शादी के बाद एक रात रुकती और अगले दिन पैसा लेकर फरार, पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का किया पर्दाफाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/0ec3bca8ddfb1d477eb379e7ae59ad04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Crime News: भरतपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गैंग पहले भोले भाले लोगों को शादी के झांसे में फंसाता और फिर लड़की दिखाकर शादी करने वाले युवक से पैसे ऐंठ लेते. लड़की शादी की एक रात दूल्हे के घर में रुकती और घर का पैसा, गहना लेकर फरार हो जाती. ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की दही वाली गली का है.
लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश
27 दिसंबर को योगेश गोयल नामक युवक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. उसने बताया कि 26 दिसंबर को उसकी शादी मसोरा नाम की एक लड़की से हुई थी. कोलकाता निवासी लड़की अभी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में रह रही थी. शादी के लिए योगेश से 1 लाख 25 हजार रुपये लिए गए और शादी बाद लड़की एक दिन योगेश के पास रही और फरार हो गई. पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गई तो जानकारी मिली कि एक गैंग है. गैंग के सदस्य भोले भाले लोगों को फंसा कर लड़की को अपनी बहन या रिश्तेदार की बेटी बताकर शादी करवाने के बदले पैसे लेते हैं. शादी की पहली रात ही दुल्हन घर से सारे पैसे और गहने लेकर फरार हो जाती है.
बताया जाता है कि गैंग में राजू नाम के एक व्यक्ति की बहन की शादी रामपुरा गांव में हुई है. राजू अपनी बहन से मिलने आता रहता था. उसकी मुलाकात नरेंद्र नाम के व्यक्ति से हुई. नरेंद्र सवारी गाड़ी वैन चलाता है. दोनों की जब बात हुई तो राजू ने नरेंद्र को बताया की उसकी एक रिश्तेदार की लड़की है. लड़की की शादी के लिए उसे लड़के की तलाश है. ये बात सुनकर नरेंद्र ने राजू को कहा कि उसकी नजर में उसके रिश्तेदार का लड़का है. दोनों में बात हुई और लड़के के घरवालों और लड़की की मुलाकात करवाई गई. रिश्ता तय होने पर राजू ने योगेश के घरवालों से 50 हजार रुपये ले लिए. 26 दिसंबर को लड़की को भरतपुर लाया गया और उसकी शादी योगेश से करवाई गई.
शादी के बाद राजू और उसके साथियों ने योगेश के घरवालों से 75 हजार रुपये और ले लिए, लेकिन शादी की एक रात रुकने के बाद दुल्हन भाग गई. घटना के बाद राजू ने थाने में लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग के अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने लड़की मसोरा, नरेंद्र और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि गैंग के पास कई लड़कियां हैं. गैंग के सदस्य जगह जगह जाकर लोगों से संपर्क बढ़ाते हैं. अपनी बातों में लोगों को इस कदर फंसा लेते हैं कि बात शादी तक चली जाती है. गैंग के सदस्य लड़कियों को अपनी रिश्तेदारी का बताते हैं जबकि लड़की गिरोह का हिस्सा होती है. बाद में शादी करवाने के पैसे लिए जाते हैं और शादी की एक रात रुकने के बाद लड़कियां घर से सामान चुराकर फरार हो जाती हैं.
Corona के बढ़ते खौफ के बीच Afghanistan की मदद को फिर आगे आया भारत, 2 टन दवाओं की सप्लाई भेजी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)