Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में गोलियां भी चली. इस झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना रविवार को पुलिस ने दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के कुम्हेर के सकरौरा गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में गोलियां भी चली जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
तीन लोगों की हुई मौत
दरअसल, भरतपुर जिले के कुम्हेर के सकरौरा गांव में दो गुटों में मारपीट हो गई. इस हिंसक झड़प पर एएसपी भरतपुर अनिल मीणा ने कहा कि समुंदर और लखन समूहों के बीच विवाद होने के कारण यह झड़प शुरू हुई. इस झड़प में गोली भी चली. जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है, जबकि तीन अन्य घायल हैं. इसके अलावा एएसपी अनिल मीणा ने बताया कि समुंदर और लखन समूहों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसमें 3 लोगों, समुंदर, ईश्वर और गजेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं अन्य 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीनों मृतक हैं भाई
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात एक बजे की है. रात में करीब एक बजे गजेंद्र के घर पर लाखन सिंह और उसके दोस्त ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके समुंदर, ईश्वर और गजेंद्र की मौत हो गई. तीनों मृतक भाई बताए जा रहे हैं. दोनों पक्षों के घर आमने सामने बताया जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतक गजेंद्र राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी में तैनात था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.