Rajasthan News: बेमौसम बरसात से खराब हुईं खेतों में लहलहाती फसलें, सुभाष गर्ग ने किसानों को दिया ये आश्वासन
देश के कई राज्यों में हुई बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई है. राजस्थान के भरतपुर में बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसे लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
Bharatpur Crops Spoiled: पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली और अलवर जिलों में देर रात बरसात और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं. सोमवार को भरतपुर में देर रात से सुबह तक बारिश होती रही है. किसानों ने राहत पाने के लिए राज्य सरकार से गिरदावरी कराकर मुआवजे की मांग की है. वहीं बारिश होने से तापमान भी लुढ़का है और लोगों को रात में ठंड का एहसास होने लगा है.
भरतपुर जिले के कुम्हेर, डीग, बयाना रूपबास और नदबई में फसल नुकसान की खबर है, जहां देर रात भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. दोनों फसलें पकने वाली है और जहां पक गई है वहां कटाई शुरू हो गई है. किसानो. की कटी हुई फसल भी अभी खेतों में ही पड़ी हुई है. बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे पहले करीब दो-तीन दिन पहले भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश से फसल खराब हुई थी, जहां राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे और किसानों को सरकार से राहत दिलाने के लिए फसल नुकसान का सर्वे शुरू करने का आश्वासन दिया था.
अधिकारियों को सर्वे शुरू कर रिपोर्ट देने के निर्देश
कृषि विभाग भरतपुर संभाग के अपर निदेशक देशराज सिंह ने कहा कि फसल बीमा कंपनी को नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर किसानों को देनी होगी. भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और अलवर जैसे पांच जिलों में ज्यादातर किसानों ने सरसों की फसल एकत्र की है, लेकिन गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है. किसानों की अनुमानित सकल हानि जयपुर में कृषि निदेशालय के मुख्य सांख्यिकी अधिकारी को भेजी जा रही है. रविवार को कुम्हेर तहसील में 651 हेक्टेयर क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलों से फसलों को नुकसान होने की खबर है. अधिकारियों को सर्वे शुरू कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.
फसल का सर्वे कराकर किसानों को दी जाएगी राहत: सुभाष गर्ग
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिले के अलग-अलग कई क्षेत्रों सहित मेरे निर्वाचन क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है. अधिकारियों को जल्दी ही गिरदावरी कराकर नुकसान का सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए गए है और जल्द ही किसानों की फसल का सर्वे कराकर किसानों को राहत दिलाई जाएगी. बता दें कि इसी तरह धौलपुर जिले के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने की खबर है. अलवर जिले के किसान खेतों से अपनी फसल लेने के लिए तैयार थे, लेकिन बारिश ने उन्हें नुकसान पहुंचाया. बारिश के कारण गेहूं और सरसों के उत्पादन की गुणवत्ता प्रभावित होगी.
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में बारिश के दौरान खेतों में पानी में फसलें डूब गई. किसान फसल नुकसान पर राहत की मांग कर रहे हैं. करौली जिले में भी बेमौसम की बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान अब सरकार से सर्वे और मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फसलों के लिए आफत बनकर बरसी बारिश, इन जिलों के लिए IMD का ऑरेंज अलर्ट