Bharatpur News: भरतपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़, कोरोना केस ने भी बढ़ाई टेंशन
Rajasthan News: भरतपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आरबीएम में मरीजों की लाइन लगी है. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
![Bharatpur News: भरतपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़, कोरोना केस ने भी बढ़ाई टेंशन Bharatpur Crowd of patients in government hospital RBM due to seasonal illness ANN Bharatpur News: भरतपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़, कोरोना केस ने भी बढ़ाई टेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/70e5b0e3fa62a9ae265e0d356f76bac31660648745703369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patients In RBM Hospital: राजस्थान के भरतपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आरबीएम में मरीजों की लाइन लगी है. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आज आरबीएम अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर डॉक्टर को दिखाने से लेकर जांच कराने और दवाई के काउन्टर पर लम्बी-लम्बी लाइन देखने को मिली. मरीज पहले ही बीमारी से परेशान हैं फिर अस्पताल में आकर डॉक्टर को दिखाना भी किसी मैदान में जीत से कम नहीं है.
अगर डॉक्टर ने जांच लिख दी तो मरीज दो दिन से पहले अपना इलाज भी नहीं करवा सकते. जब तक मरीज की जांच की रिपोर्ट आती है तब तक डॉक्टर की ड्यूटी खत्म हो जाती है. फिर मरीज को अगले दिन फिर जांच रिपोर्ट के साथ डॉक्टर को दिखाकर ईलाज करवाना पड़ता है.
कोरोना सस्पेक्ड को किया भर्ती
एक तरफ मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है तो वहीं कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं. साथ ही बरसात के सीजन में डेंगू और मलेरिया का भी खतरा बना रहता है. भरतपुर जिले के लिए राहत की खबर यह है कि अभी डेंगू और मलेरिया का एक भी मरीज भरतपुर में नहीं मिला है. एक मरीज कोरोना का सस्पेक्ड मिला है जिसकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सेम्पल भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. कोरोना सस्पेक्ड को कोरोना वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया है.
अस्पताल प्रशासन है अलर्ट
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर हम सभी अलर्ट हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम आने वाले मरीजों का इलाज कर रही है. उन्होंने बताया कि एक कोरोना सस्पेक्ड मरीज आया जिसे कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. उन्होंन कहा कि भरतपुर में अभी डेंगू और मलेरिया का कोई भी मरीज नहीं मिला है फिर भी अस्पताल प्रशासन सजग है. किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)