धौलपुर में ऑपरेशन एंटी वायरस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 साइबर ठग गिरफ्तार
Rajasthan News: ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई की गई है. धौलपुर के मनियां थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
![धौलपुर में ऑपरेशन एंटी वायरस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 साइबर ठग गिरफ्तार Bharatpur Cyber Crime Rajasthan police Action Operation Anti Virus cyber fraud arrested ANN धौलपुर में ऑपरेशन एंटी वायरस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 साइबर ठग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/41f656fdda523e8fdbe22c02e40655141712722449832758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Cyber Crime: राजस्थान के भरतपुर रेंज में पुलिस ने साइबर ठगी को रोकने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस चल रहा है. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्यवाही करते हुए आज धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. धौलपुर जिले के मनियां थाना पुलिस और साइबर सैल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक दर्जन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए 12 साइबर ठगों से ठगी के लिए उपयोग में लिए गए भरी मात्रा में मोबाइल और अन्य सामग्री को जब्त किया गया है. पॉलीवे ने आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल , 42 आधार कार्ड, 12 चेकबुक, 1 क्यूआर कोड, 1 पासपोर्ट, 7 बैंक पासबुक, 14 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 2 पैन कार्ड, 31 सिम कार्ड रेपर सहित 1 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी को जब्त किया है.
पुलिस को देखकर दुकान से लगे भागने
जानकारी के अनुसार बताया गया है की मनियां थाना प्रभारी देवेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी की निहारिका ई - मित्र मनियां की दुकान में कुछ संदिग्ध लोग अन्य लोगों को झांसा देकर और डरा धमका कर पैसों की मांग और साइबर ठगी कर रहे है.
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी देवेश कुमार मय जाब्ता और साइबर थाना धौलपुर की टीम के साथ मिलकर निहारिका ई-मित्र दुकान पर पहुंचे जहां पर दुकान खुली दिखाई दी दुकान के अन्दर करीब 10-12 व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर दुकान से भागने लगे जिनको मौके पर ही पकड़कर उनसे पूछताछ की.
ये है पकड़े गए आरोपी
पूछताछ में सामने आया है की तीन राज्यों उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और मध्य प्रदेश के बदमाश मिलकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकडे़ गए आरोपी कल्याण सिंह पुत्र छीतरिया जाति कुशवाह उम्र 25 साल निवासी बराबट थाना मनिया जिला धौलपुर , भूपेन्द्र पुत्र भंवर सिंह जाति कुशवाह उम्र 20 साल निवासी पिपरी पुरा थाना कौलारी जिला धौलपुर, राहुल मिश्रा पुत्र सुभाष चन्द्र मिश्रा जाति ब्राह्मण उम्र 31 साल निवासी महावीर नगर फिरोजाबाद थाना जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.), चंद्रपाल उर्फ मोनू पुत्र नैमीचन्द जाति कुशवाह उम्र 18 साल निवासी कमला का पुरा थाना मनियां जिला धौलपुर,
रविकांत पुत्र औसान सिंह जाति जाटव उम्र 30 साल निवासी नबाबपुर थाना बसरेहर जिला ईटावा (उ.प्र.), सौरभ वर्मा पुत्र श्री रमाकान्त वर्मा जाति धोबी उम्र 26 साल निवासी इंकलेव कॉलोनी आगरा थाना सिकंदरा जिला आगरा (उ.प्र.), शिवप्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह जाति ठाकुर उम्र 24 साल निवासी जयदुर्ग नगर बड़ोखर थाना स्टेशन रोड मुरैना जिला मुरैना (म.प्र.), धर्मेंद्र सिंह जादौन पुत्र गंगा सिंह जाति ठाकुर उम्र 43 साल निवासी रामदयाल नगर ग्वालियर थाना पिंटू पार्क ग्वालियर जिला ग्वालियर (म.प्र.), गगन कुमार शाक्य पुत्र विनोद कुमार शाक्य जाति कोली उम्र 27 साल निवासी सेक्टर 10 आवास विकास कॉलोनी आगरा थाना सिकंदरा जिला आगरा (उ.प्र.),
दसवें ने नितिन उर्फ कृष्णकांत पुत्र रामकिशोर जा यादव उम्र 27 साल निवासी सुहाग नगर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.), चैतन्य कुमार पुत्र श्री नैमीचन्द जाति कुशवाह उम्र 22 साल निवासी कमलापुर थाना मनियां जिला धौलपुर और लोकेन्द्र उर्फ सचिन पुत्र श्री मुकेश कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 20 साल निवासी महूरी थाना मनियां जिला धौलपुर है.
क्या कहना है पुलिस का
सीओ मनियां राजेश कुमार ने बताया है कि मनियां थाना अधिकारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र में एक ई - मित्र संचालक है, वहां पर बैठ कर कुछ लोग साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है. सूचना मिलने के बाद साइबर सेल की और पुलिस की टीम गठित की गई और संयुक्त कार्रवाई कर 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पकडे गए आरोपी लोगों को डराकर - धमकाकर साइबर ठगी करते है. पकडे गए लोगों से साइबर ठगी में इस्तेमाल करने की सामग्री मिली है. इनके खिलाफ थाना मनिया में धारा 419,420, 467,468,471, 384 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)