Cyber Crime: भरतपुर के साइबर ठग ने तमिलनाडु के व्यक्ति को बनाया शिकार, सेक्सटॉर्शन केस में ऐंठे डेढ़ लाख रुपये, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Cyber Crime: मेवात के ठग ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर उससे 1.5 लाख की ठगी की. तमिलनाडु पुलिस 21 मई से आरोपी को ढूंढ रही थी. राजस्थान पुलिस के सहयोग से आरोपी पकड़ में आया है.
Bharatpur Cyber Crime News: भरतपुर के मेवात इलाके में एक शातिर ठग ने तमिलनाडु के व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए. भरतपुर में बैठे हुए इस बदमाश ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और उससे डेढ़ लाख रुपये ठग लिए. तमिलनाडु पुलिस ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर इस साइबर क्रिमिनल को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, तमिलनाडु में मदुरै के रहने वाले वेंकटेश ने 21 मई को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया कि बीते 15 अप्रैल को उसके फोन पर एक लड़की का वीडियो कॉल आया था. वेंकटेश ने आरोप लगाया कि लड़की ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसके बाद साइबर ठग ने उसके एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बदले बदमाश ने उससे डेढ़ लाख रुपये मांगे. डर के मारे वेंकटेश ने पैसे आरोपी के खाते में ट्रांसफर करा दिए. तमिलनाडु पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी थी.
22 साल का हा साइबर ठग आश्रम
तमिलनाडु पुलिस सबसे पहले आरोपी की लोकेशन पता करने की कोशिश में जुट गई. मालूम हुआ कि साइबर ठग भरतपुर के मेवात इलाके का रहने वाला है. इसके बाद तमिलनाडु साइबर क्राइम टीम के इंस्पेक्टर सिवा बालन अपनी टीम के साथ भरतपुर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आरोपी की लोकेशन और हरकत के बारे में बताया तमिलनाडु पुलिस टीम ने भरतपुर पुलिस के सहयोग से गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव पथराली मैं दबिश देकर साइबर ठग 22 वर्षीय आश्रम को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में सामने आया कि मेवात इलाके के रहने वाले ये साइबर ठग देशभर के करीब 15 राज्यों में किसी भी अजनबी व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल करते हैं और उस व्यक्ति का महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं. ऐसे में वह शिकार से लाखों रुपये ठग लेते हैं. भरतपुर में आए दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस साइबर क्राइम के अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है.
क्या कहना है पुलिस का
गोपालगढ़ थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस टीम यहां आई थी और उन्होंने बताया था कि तमिलनाडु के रहने वाले व्यक्ति के साथ गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव पथराली निवासी आश्रम ने सेक्सटॉर्शन के जरिए डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए हैं. भरतपुर पुलिस की टीम और तमिलनाडु दोनों पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: घर से 150 मीटर दूर आवारा कुत्तों का शिकार हुआ बच्चा, शरीर पर इतने घाव कि ड्रिप लगाने की जगह नहीं मिली, मौत