Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे. उन्होंने पत्नी के साथ श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना की. भगवान से उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए भी कामना की. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में जन्माष्टमी पर्व की लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से पूरी दुनिया को संदेश दिया. भगवान कृष्ण का संदेश पूरी मानव जाति के लिए अमूल्य धरोहर है.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण मथुरा में पैदा हुए और शिक्षा ग्रहण करने गुरु सांदीपनि के आश्रम में उज्जैन आये. मथुरा से भरतपुर, कोटा, झालावाड़ होते हुए भगवान कृष्ण उज्जैन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों ने मिलकर कृष्ण गमन पथ बनाने का फैसला किया है. कृष्ण गमन पथ पर भगवान कृष्ण के जीवन काल से जुड़े पौराणिक स्थानों को चिन्हित कर विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान ने गीता के माध्यम से पूरी दुनिया को कर्म और धर्म का संदेश दिया है. उनका संदेश पूरी मानव जाति के लिए अमूल्य धरोहर है.




पूंछरी का लौठा पहुंचे मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना


मुख्यमंत्री के साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, विधायक डॉ. शैलेष सिंह, विधायक नौक्षम चौधरी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे. पूंछरी का लौठा पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ग्रामीणों ने स्वागत और अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.


बता दें कि राजस्थान में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व का इंतजार शिद्दत से रहता है. कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु कतार में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके से आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूंछरी का लौठा पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें-


भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर गोवंश की पूंछ मिलने से भारी तनाव, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज