Rajasthan Firing: राजस्थान के डीग जिले में संदिग्ध गौ तस्करों ने मंगलवार देर रात पिकअप वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है. संदीप का साथी नरेश भी वाहन में मौजूद था.


पुलिस ने नरेश को मौके से पकड़कर गौवंश से भरा वाहन जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में कथित रूप से गायों की तस्करी की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे की है. दो लोग पिकअप वाहन में गायों की तस्करी कर रहे थे.


पुलिस को पिकअप के जरिये गौ तस्करी की सूचना मिल गयी. सूचना पर पुलिस ने पिकअप वाहन का पीछा किया. पीछा करने के दौरान पिकअप में सवार युवकों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं. घटनाक्रम के बीच कुछ दूरी पर दो अन्य संदिग्ध तस्कर गायों को पकड़ रहे थे. 


गौ तस्करों की फायरिंग में पिकअप चालक की मौत


हंगामा के बीच उन्होंने भी पिकअप वाहन पर गोलियां चलाईं. गोली लगने से चालक संदीप की मौत हो गयी. अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों संदिग्ध गौ तस्कर मौके से फरार हे गये. पुलिस ने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर दो गायों को छुड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि पिकअप पर गोली चलाने वाले संदिग्ध गौ तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है. 


Rajasthan: मां और पति ने स्कूटी चलाने से रोका तो महिला मासूम बेटे सहित ट्रैन के आगे कूदी