डीग में भारी बारिश की वजह से भरभराकर गिरा मकान, मां-बेटी की मौत, पिता और 2 बच्चे घायल
Deeg News: डीग जिले में शुक्रवार देर रात को एक मकान गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं महिला का पिता और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. लगातार हो रही बारिश की वजह से हादसा हुआ.
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया. रात एक बजे के करीब एक मकान गिर गया जिससे अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए. हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई जबकि महिला का पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आरबीएम अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया.
मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव गांवड़ी में रात करीब एक बजे एक मकान ढह गया. जिससे मकान में सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवाया गया. रेस्कयू के दौरान परिवार के सभी 5 सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें कामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे और उनका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया.
क्या बोले पीड़ित के परिजन?
हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों का कहना है कि साजिद अपनी पत्नी समसीदा और 2 पुत्री और एक पुत्र के साथ घर के अंदर सो रहा था. तभी भारी बरसात के बीच मकान अचानक गिर पड़ा. जिससे साजिद की पत्नी समसीदा और छोटी पुत्री आनिया की मौत हो गई है. वही साजिद और उसकी दूसरी बेटी सेहवाना और बेटा मोहिन गंभीर रूप से घायल हो गए. 2 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से ही मकान गिरा है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. वहीं अस्पताल में भर्ती घायल साजिद ने बताया है कि हम सभी परिवार के सदस्य मकान के अंदर सो रहे थे अचानक से मकान गिर गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के नए जिलों पर संग्राम जारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?