Bharatpur News: राजस्थान के डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित करने के आरोप लगाए गए हैं. सुबह जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो लोगों ने कस्बे में हंगामा कर दिया. कस्बे में लोग इकट्ठे हो गये. लोगों ने इकट्ठा होकर कस्बे में रैली निकाली और बस स्टैंड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन देकर मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है.  जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कस्बे में एक प्राचीन इन्द्रकुटी मंदिर है. जिसके पुजारी श्याम सखा शर्मा हैं.


मंदिर परिसर में शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित हैं. पुजारी रोजाना की तरह कल भी करीब 5 बजे मंदिर पर पहुंचे. जब उन्होंने मंदिर परिसर में देखा तो वहां पर शिव परिवार की मूर्तियां टूटी हुई थी. जैसे ही कस्बे के लोगों को घटना का पता लगा तो, वह मंदिर पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी.


मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित करने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आज सुबह फिर से पूरे कस्बे के लोग जगह-जगह जमा होने लग गए और सभी लोगों ने पूरे कस्बे में एक रैली निकाली. साथ ही बस स्टैंड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दिया ज्ञापन  


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने 8 मांगे रखी हैं. घटना का खुलासा करके आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. शिवालय को पुलिस की नियंत्रण में लिया जाए क्योंकि, पुलिस इस मंदिर की रिसीवर है. घटना का खुलासा होने के बाद शिवालय का जीर्णोद्धार करवाया जाए साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं. पूर्व में मंदिर में कई घटनाएं हुई हैं उन घटनाओं पर भी गौर किया जाए. इंद्र कुटी मंदिर की जमीन का मामला SDM कोर्ट में लंबित है. इसलिए मंदिर की रिसीवर पुलिस को बनाया गया है.


क्या कहना है पुलिस का 


जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा शिव मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है. मूर्ति खंडित करने को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया है. लोगों को समझाइश की है फिहला क्षेत्र में शांति है. मंदिर के पुजारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


'अति- उत्साह और घमंड...' हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भड़के हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस पर उठाए सवाल