Rajasthan Suicide Case: डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में दंपति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों दो महीने पहले परिणय सूत्र में बंधे थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना के कारणों का अभी तक नहीं चला है. 22 वर्षीय नेमी चंद सैनी और 20 वर्षीय पत्नी सोनिया शुक्रवार रात को कमरे में सोने के लिए गये थे. आज सुबह देर तक दंपति का कमरा नहीं खुला. नेमी के बड़े भाई वीरभान ने दरवाजा खटखटाया.


जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गये. पति पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की सूचना सीकरी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. बताया जाता है कि तीन दिन पहले सोनिया मायके से ससुराल में शादी समारोह के लिए आई थी. परिवार के सदस्य खुशहाल जीवन जी रहे थे.


शादी के दो महीने बाद दंपति का दुखद अंत


दंपति के बीच तनाव की स्थिति भी नहीं थी. आज सुबह दोनों के शव देखकर परिजनों की हैरानी की ठिकाना नहीं है. नेमी चंद सैनी की शादी 10 मई को अलवर के थाना गोविंदगढ़ में हुई थी. नगर सीओ आशीष कुमार ने बताया की पति पत्नी के फांसी लगाकर खुदकुशी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया.


परिजनों को शव सौंप दिये गये हैं. खुदकुशी करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 


क्या थप्पड़ मारने वाली स्पाइसजेट क्रू मेंबर के साथ हुई थी अभद्रता? अब वकील कर रहे ये दावा