Bharatpur Municipal Corporation: राजस्थान के भरतपुर में विदाई लेत मानसून की भारी बरसात से किसानों को भारी नुकसान हुआ. साथ ही अब आम लोगों को बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. इस समय अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार, त्वचा रोग एलर्जी के मरीज सबस ज्यादा देखने को मिल रहे है. शहर में चारों तरफ पानी भरा हुआ है जिससे मच्छर ज्यादा हो गए हैं. यही कारण है कि अब बीमारियों के फैलने की संभावना बन गई है. 


जलभराव से हो बढ़ रहे मच्छर कीड़े


शहर की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि बरसात का पानी भरे होने से मच्छर और कीड़े उत्पन्न हो रहे हैं. पहले नगर निगम और मलेरिया विभाग द्वारा बरसात के मौसम में घर-घर जाकर जमा पानी में दवाई डाली जाती थी और फॉगिंग भी की जाती थी. उन्होंने कहा कि अब नगर निगम और मलेरिया विभाग द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है जिससे जलभराव से बीमारियों पर काबू पाया जा सके. अब जिला आरबीएम अस्पताल में डेंगू के मरीज भी आने लगे हैं. हालांकि अभी दिन में दो-तीन ही डेंगू के मरीज आ रहे हैं. अगर जिला प्रशासन, नगर निगम और मलेरिया विभाग ने फॉगिंग या जलभराव वाली जगह दवाई नहीं डलवाई तो डेंगू महामारी बनकर फैलेगा. 


सफाई कर्मचारियों की पहले से चल रही हड़ताल 


भरतपुर शहर की सफाई का ठेका एक कंपनी को दिया गया है. जब से कंपनी ने सफाई व्यवस्था संभाली है तभी से कंपनी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पहले नगर निगम के पार्षद कंपनी का विरोध कर रहे थे अब अस्थाई सफाई कर्मचारी लगभग 25 दिन से हड़ताल पर हैं. शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. हालांकि कंपनी मशीनों से साफ सफाई की व्यवस्था संभालने की कोशिश कर रही लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है. यहां गंदगी से भी बीमारियों के फैलने की संभावनी जताई जा रही है. 


'तुरंत फॉगिंग कराना चाहिए' 


जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में अभी खांसी, जुकाम, बुखार और एलर्जी के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. यहां अब डेंगू के भी मरीज आने लगे हैं अगर जल्दी ही फॉगिंग या जलभराव वाली जगह दवाई नहीं डलवाई गई तो डेंगू का रोग फैल सकता है. इसलिए डेंगू की बीमारी को रोकने के लिए नगर निगम को तुरंत फॉगिंग कराना शुरू कर देना चाहिए.


Rajasthan: दीपावली पर जगमगाएगी वस्त्र नगरी, भीलवाड़ा में बेहतरीन साज-सज्जा पर मिलेगा हजारों का इनाम