Rajasthan News: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अनोखा कारनामा अंजाम दिया है. अध्यापक दंपति का विवाद सुलझाकर पुलिस ने घर टूटने से बचा लिया. घर का कलह थाने की दहलीज तक पहुंच गया था. नदबई थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पत्नी ने पति पर बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पति ने स्थगन आदेश के लिए अदालत का रुख किया. बताया गया है कि सेशन कोर्ट में दोनों की काउंसलिंग के बाद भी सहमति नहीं बनी.


एएसपी डॉ लालचंद कॉयल ने दोनों की शिकायत को कार्यालय में विस्तार से सुना. सुलह के लिए बुलाई बैठक में नदबई थाना अधिकारी दौलत साहू और सीओ ग्रामीण आकांक्षा मौजूद रहे. अधिकारियों ने दंपति को समझाइश की. समझाइश के बाद दोनों की काउंसलिंग करायी गयी. पुलिस की समझाइश से दम्पति एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए. पति पत्नी में सहमति बनने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोनों के लिए माला मंगवाया गया.


दंपति के बीच चल रहे विवाद को पुलिस ने सुलझाया


अध्यापक दंपति ने एक दूसरे को माला पहनाकर मिठाई भी खिलायी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दंपति घर को रवाना हो गए. दोनों पक्ष के परिजनों ने भी दंपति का विवाद सुलझने से राहत की सांस ली. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि अध्यापक दम्पति के बीच घरेलू कलह एक साल से चल रहा था. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी थी. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद पति पत्नी पुराने विवाद को भुलाकर साथ रहने पर राजी हो गये हैं. आज दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर मिठाई भी खिलाई. बैठक में दोनों तरफ के परिजन भी मौजूद रहे. पुलिस की समझाइश के बाद एक घर टूटने से बच गया. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान के राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी की 'विधायकी' खतरे में? हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस