Bharatpur District Collector Convened CLG Meeting: राजस्थान में हाल ही में हुए दंगों और उदयपुर हत्याकांड के बाद आने वाले ईद के त्यौहार को देखते हुये जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा सभी थाना इलाकों में सीएलजी की बैठक आयोजित कर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की जा रही है तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे माहौल खराब हो और त्योहार पर शांति व्यवस्था में खलल पड़े.
शहर में तैनात किया गया अतिरिक्त पुलिस बल
भरतपुर में माहौल बिगड़े नहीं इसको लेकर प्रशासन द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं, शहर में पुलिस के अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान निगरानी रखे हुए हैं. आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया. जिला कलेक्टर सभी युवा वर्ग के लोगों से मोबाइल पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट न डालने की अपील की.
कलेक्टर बोले लगातार करते हैं लोगों से संवाद
जिला कलेक्टर ने बताया की 10 तारीख को ईद का त्यौहार है, इसलिये पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी. उन्होंने कहा कि भरतपुर में पूरी तरह शांति है. कहीं कोई भी सामाजिक वैमनस्ता नहीं है. शांति बनाए रखने के लिए हम लगातार लोगों से संवाद करते रहते हैं. आज शांति समिति की दूसरी मीटिंग थी. हमने सभी लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की है.
क्या कहना है पुलिस का
वहीं, एएसपी चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया की आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति व प्रबुद्धजनों की मीटिंग हुई है, इसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई. हमारा उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखना है.
यह भी पढ़ें: