Rajasthan Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana: राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 (Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2023) के तहत आवेदन करने वाले चयनित यात्रियों को तिरुपति के दर्शन कराने के लिए उदयपुर (Udaipur) से स्पेशल ट्रेन के द्वारा भेजा जाएगा. 20 फरवरी यह ट्रेन कोटा (Kota) के सोगरिया रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस स्पेशल ट्रेन से भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के 172 यात्री तिरुपति दर्शन करने के लिए जाएंगे.


वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत तिरुपति की यात्रा पर जाने वाले भरतपुर संभाग के चयनित तीर्थ यात्रियों को देवस्थान विभाग द्वारा सूचना दे दी गई है. सभी यात्रियों को 20 फरवरी को दोपहर 12 कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करना होगा. तिरुपति के दर्शन करने जाने वाले चयनित तीर्थ यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जन आधार , अपना आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा.


भरतपुर संभाग के 172 यात्री जाएंगे तिरुपति
साथ ही यात्रियों को दैनिक उपयोग की सामग्रियां (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े) भी लाने होगी.  तिरुपति यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सात दिन तक रहने और खाने की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी. सभी यात्रियों को कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन से टिकट और कोच नंबर दिए जाएंगे. देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत भरतपुर संभाग के 172 चयनित यात्रियों को 20 फरवरी को कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन से दर्शन के लिए भेजा जाएगा.


उन्होंने बताया  कि सभी 172 तीर्थ यात्रियों को कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित कर दिया गया है. सोगरिया रेलवे स्टेशन पर ही सभी तीर्थ यात्रियों को टिकट, कोच नंबर, सीट नंबर दिया जाएगा. सात दिवसीय इस यात्रा में रहने खाने सहित समस्त व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी. यात्रियों को अपनी दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे- दवाइयां, आवश्यकता हेतु नकदी और कपड़े लेकर जाना होंगे. 


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, राजस्थान ही क्यों चुना?