Rajasthan Police Operation Sudarshan Chakra: राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए महानिदेशक राजस्थान पुलिस उमेश मिश्रा और अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा दिनेश एमएन ने सख्त निर्देश दिए. निर्देशों के अनुसार, भरतपुर संभाग में पुलिस ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में एक साथ ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया है. अभियान में हजारों की संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के सुदर्शन चक्र अभियान की भनक लगते ही अपराधियों में हड़कंप मच गया और कई आरोपी भूमिगत हो गए. वहीं, कई आरोपी राज्य से ही बाहर चले गए हैं.


भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक गौरव माथुर ने रेंज के सभी जिला पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर थानों के और गावों के अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इस सूची के आधार पर बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है. इसी के साथ रूट भी तय किया जा रहा है ताकि 27 तारीख को एक साथ कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा जा सके.


पुलिस ने बनाईं 500 से ज्यादा टीमें
पुलिस के अधिकारियों ने प्लान के मुताबिक एक दिवसीय ऑपरेशन सुदर्शन चक्र में समस्त थानों की पुलिस ऑफिस, लाइन के जवान, क्यूआरटी, आरएसी कंपनी के जवान सभी की ऑपरेशन चक्र में शामिल किया है. पुलिस के अधिकारियों द्वारा 500 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 3750 पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने 2860 जगह दबिश देकर संभाग में 2518 वांछित अपराधी और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है.


इन अपराधियों को पकड़ा गया
अलग-अलग अपराधों में पकड़े गए आरोपियों में 200 ऐसे आरोपी हैं, जो अनुसंधान प्रकरणों में वांछित चल रहे हैं. वहीं, 109 अपराधी हत्या की कोशिश, फायरिंग, सरकारी कर्मचारी से झगड़ा, साइबर क्राइम जैसे अपराधों में संलिप्त हैं. 243 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी हैं. 1500 से अधिक ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा कर शांति भंग करते पाए गए. इनमें 48 आदतन अपराधी भी शामिल हैं. 


इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट में ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. भरतपुर रेंज में पुलिस द्वारा एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार की गई है और इतने आरोपियों को भी पहली बार एक साथ पकड़ा गया है. सभी थानों की हवालात एक बार तो आरोपियों से फुल हो गई थी.


यह भी पढ़ें: RTH Bill: राजस्थान में कल 19 हजार डॉक्टरों की हड़ताल, राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ अवकाश पर रहेंगे चिकित्सक