Deeg News Today: गर्मी बढ़ते ही राजस्थान के कई जिलों में लोगों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा और डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने डीग के महाराजा सूरजमल नगर और हनुमान कॉलोनी में जाकर आमजन से जल आपूर्ति के संबंध में आवश्यक फीडबैक लिया.
इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को हर घर में समय से निर्धारित मात्रा में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान तहसीलदार योगिता मीना मौजूद रहीं. संभागीय आयुक्त वर्मा ने समर कंटिन्जेंसी का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान मौके पर काम में कोताही पाए जाने पर एसडीएम के निर्देशन में कमेटी गठित की गई.
काम में कमी पाए जाने पर कमेटी का गठन
कमेटी में एओ और एक्सईन जेवीवीएनएल को भी शामिल किया गया है. इस कमेटी को निर्देशित किया गया है कि वे मौके पर जाकर प्रोजेक्ट का मुआयना करें और इस संबंध में जल्द रिपोर्ट पेश करे. आयुक्त ने हर घर में वितरण किए जा रहे चंबल के पानी के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
जीपीएस नहीं लगने पर आयुक्त नाराज
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सप्लाई के लिए लगाए गए पानी के टैंकर में जीपीएस ना पाए जाने पर नाराजगी जताई और इस मामले में एईएन को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कार्यालय अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डीग का भी निरीक्षण किया और विभाग के सभी वर्क ऑर्डर की जांच की.
कोताही बरतने पर अधिकारियों को मिली फटकार
भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कई मामलों में संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके दौरान आयुक्त ने पहलवाड़ा-मोनाका में पंप हाउस का भी निरीक्षण किया और नियमित सप्लाई देने, पानी के दुरुपयोग को रोकने और लंबित प्रोजेक्ट को पूरा करने के आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.