एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan News: IAS अमित यादव बने भरतपुर के नए कलेक्टर, संभाला पदभार
Bharatpur New Collector: नागौर में अहम जिम्मेदारी संभालने के बाद आईएएस अधिकारी डॉ अमित यादव को अब भरतपुर में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिला कलेक्टर लोकबंधु का तबादला श्रीगंगानगर किया गया है.
IAS Amit Yadav: राजस्थान सरकार की तरफ से 33 प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण किये गए थे, जिसमें भरतपुर के जिला कलेक्टर लोकबंधु का तबादला श्रीगंगानगर किया गया है और भरतपुर में नागौर से तबादला होकर आये डॉ. अमित यादव को भरतपुर जिला का कार्यभार सौंपा गया है. शुक्रवार (16 फरवरी) को भरतपुर के नए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने पदभार ग्रहण किया है. निवर्तमान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने डॉ. अमित यादव को नए जिला कलेक्टर का कार्यभार सौंपा.
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं और हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है. डॉ. अमित यादव वर्ष 2016 में आईएएस अधिकारी बने. जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) श्वेता यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
डाॅ. अमित यादव बने भरतपुर के नए कलेक्टर
भरतपुर के नए जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव नागौर जिला कलेक्टर के पद से स्थानान्तरण होकर आये हैं. पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर की जा रही जनसुनवाई के माध्यम से अधिक से अधिक जनसमस्याओं का निस्तारण वास्तविक रूप से हो यह सुनिश्चित किया जायेगा.
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि जिले को विकास के पथ पर गति के साथ आगे बढाते हुए आधारभूत सुविधाओं की गुणवत्ता के साथ आमजन तक पहुंच हो इसके प्रयास किये जायेंगे. साथी भरतपुर जिले में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ावा देने के निरंतरन प्रयास किये जायेंगे. बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भजनलाल की सरकार ने कई जिलों के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसी क्रम में कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला सूची जारी किया था. इसमें क्रम में राजस्थान के कई जिलों के पुलिस अधिकारी बदले गए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
Opinion