Bharatpur News: दहेज के लिए पहले हाथ-पैर तोड़े, फिर एक दिन ट्रेन के आगे फेंक कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
Bharatpur Crime News: 15 दिन पहले कल्पना के ससुराल वालों ने उससे मारपीट की थी, जिसके बाद वह उसे भरतपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाकर चले गए थे.
Bharatpur Dowry Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम कल्पना है. महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस में दहेज हत्या की शिकायत दर्ज करवाई है. परिवार का कहना है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही कल्पना को प्रताड़ित कर रहे थे. कुछ महीने पहले ससुराल वालों ने कल्पना के साथ जमकर मारपीट भी की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया था. इसके बाद से ही वह अपनी मां के घर में रह रही थी. बीते दिन मृतका के पति के दो भाई उसे बहला-फुसलाकर ले गए और ट्रेन के आगे धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.
ससुराल वालों ने हाथ-पैर तोड़ दिए थे
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम कल्पना देवी है जो उद्योग नगर थाना इलाके के गांव जघीना की रहने वाली थी. कल्पना की शादी करीब डेढ़ साल पहले नदबई थाना क्षेत्र के गांव रौनिजा के रहने वाले कुलदीप से हुई थी. मृतका का पति कुलदीप पुलिस कांस्टेबल है, जो भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले कल्पना की पिटाई करते थे. कुछ महीने पहले भी ससुराल वालों ने दहेज के लिए कल्पना के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे.
15 दिन पहले मारपीट हुई थी
पति कुलदीप गोपालगढ़ में रहता था और कल्पना रोनिजा में कुलदीप के परिजनों के साथ रहती थी. कल्पना के परिजनों ने नदबई थाने में पहले ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया हुआ है. 15 दिन पहले कल्पना के ससुराल वालों ने उससे मारपीट की थी, जिसके बाद वह उसे भरतपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाकर चले गए थे. कल्पना के परिजनों ने ही उसका इलाज करवाया और जब से ही कल्पना अपने पीहर जघीना में रहने लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे लाइन से शव को उठा कर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्या कहना है परिजनों का
मृतका के परिजनों ने बताया की उसके पति कुलदीप के दो भाई विष्णु और संजू हैं, जो बीते दिन महिला के घर पहुंचे और उसे बहला-फुसलाकर आगरा जयपुर रेलवे लाइन पर ले गए. वहां दोनों ने कल्पना को ट्रेन के आगे धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या कहना है पुलिस का
वहीं सीओ ब्रजेश उपाध्याय ने बताया कि एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, जिसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत दी है, जिसकी जांच की जाएगी. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
Udaipur News: उदयपुर में 1200 पुलिसकर्मियों की निगरानी में मनेगी ईद, चप्पे-चप्पे पर तैनाती