Bharatpur Encounter: भरतपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चलीं 22 राउंड गोलियां, चार बदमाश ढेर
Rajasthan Encounter: रात लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस और 4 बदमाश के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इस दौरान चारों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद सभी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.
Bharatpur Encounter News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के भैंसोकरा गांव में रविवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस और 4 बदमाश के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इस दौरान चारों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद सभी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. घायल हुए 4 बदमाशों में से 2 बदमाशों का ज्यादा खून बहने के कारण डॉक्टर ने उन्हें जयपुर रैफर कर दिया है. वहीं, बाकी के दो बदमाश का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है.
इस मामले में आरोपी है बदमाश
गौरतलब है की 23 फरवरी की सुबह 8 बजे तीन बदमाशों ने अटल बंद थाना इलाके में एक जिम के बाहर गजेंद्र गुर्जर नाम के व्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई करने के साथ ही 5 गोली भी मार दी थी. इस वारदात का मुख्य विनोद पथैना था. बताया जाता है कि विनोद पथैना ने ही जमीनी विवाद के चलते लाला पहलवान उर्फ गजेंद्र गुर्जर पर हमला करवाया था. लाला पहलवान पर फायरिंग करने के आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी भरतपुर ब्रजेश उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
बदमाशों को पुलिस ने ऐसे दबोचा
इस मामले में डीएसटी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान पाया कि आरोपी लाला पहलवान को गोली मारने के बाद मथुरा होते हुए हाथरस की तरफ भाग गए हैं. पुलिस टीम ने जांच को आगे बढ़ाया तो रविवार को एक सूचना मिली कि हरियाणा के गुड़गांव में यह चारों हो सकते हैं. बिना समय गवाएं पुलिस की दो टीमें गुड़गांव के लिए रवाना हुई, जिसमें एक टीम अटलबंद थाना और दूसरी DST की टीम थी. जब टीम वहां पहुंची तो पाया कि सूचना सही है और जो वारदात के वक्त काले रंग की स्कॉर्पियो इस्तेमाल की गई थी, वह वहां दिखाई दी. उसके नेम प्लेट पर आगे पीछे स्टीकर लगा हुआ था. तुरंत स्कॉर्पियो की घेराबंदी करके उसमें बैठे चारों बदमाशों को काबू में ले लिया गया. उसमें विनोद पथैना, चंदू उर्फ चंद्रशेखर, प्रेमवीर और भीमा यह चार लोग स्कॉर्पियो के अंदर मिले. इनमें से चंदू, प्रेमवीर और भीमा ने लाला से मारपीट की थी. इस घटना का मुख्य सूत्रधार विनोद पथेना को बताया जा रहा है.
पेशाब करने के बहाने रुकवाई गाड़ी
आईजी पुलिस गौरव श्रीवास्तव ने बताया की जब चारों बदमाशों को पकड़ लिया तो हमने पुलिस कार्मिओं से कहा कि बिना कही भी रुके सीधे भरतपुर आ जाएं. पुलिस आरोपियों को लेकर भरतपुर के लिए रवाना हुई और बिना कही भी रुके भरतपुर की सीमा में प्रवेश कर गई. उन्होंने कहा कि रास्ते में कई बार आरोपियों ने पानी और टॉयलेट के बहाने से रुकने का बहाना किया, लेकिन टीम ने कहा कि जब तक भरतपुर जिले में प्रवेश नहीं करेंगे, तब तक नहीं रुकेंगे. देर रात कुम्हेर से होते हुए टीम भरतपुर आ रही थी. इस दौरान अपराधियों के बार-बार कहने पर टीम हथियारों के साथ कुम्हेर इलाके में रुकी, सभी अपराधियों को किसी न किसी पुलिसकर्मी ने पकड़ रखा था. रात करीब 12 बजे विनोद ने खुद को पुलिसकर्मी से छुड़ाने के प्रयास किया. उसने अपने साथियों को भी कहा कि पुलिस के हथियार छीन कर भागो. इस दौरान प्रेमवीर और भीमा पुलिस से उसके हथियार छीनने में सफल हो गए और पुलिसकर्मियों पर ही फायर कर दी. पुलिसकर्मियों न तुरंत जबाबी कार्रवाई में बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पैरों की तरफ फायर की. दोनों के पैर में गोली लगने के बाद वह वहीं गिर गए. तुरंत दोनों बदमाशों पर काबू पाकर उनसे हथियार छीने गए. सड़क के किनारे खेत से कूदकर विनोद ने भागने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने रोकने के लिए उस पर फायर की. इस दौरान उसके दोनों पैरों में गोली लग गई और वह भी वहीं गिर गया. इसके बाद चंदू जब पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश कर रहा था, तो उस समय एक हथियार से फायर हुआ और चंदू के पैर में जा लग गई. इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं हैं. इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंची और इनका इलाज करवाया गया.
पुलिस ने आरोपियों पर किए 18 राउंड फायर
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने जहां पर पुलिस पर 4 राउंड फायरिंग की. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 18 राउंड फायरिंग की. इस दौरान चारों बदमाश घायल हो गए. विनोद पथेना और चंदू के ज्यादा खून बहने के कारण उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है. वहीं, प्रेमवीर और भीमा का आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद चारों को गिरफ्तार किया जाएगा. विनोद पथेना पर DGP की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित है और उस पर राजस्थान में 21 मामले दर्ज हैं.