Rajasthan Government: राजस्थान के भरतपुर जिले का राजनीतिक कद फिर बढ़ा है, जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में 5 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि 2 सीट पर बसपा के विधायक जीत कर आये थे. बाद में बसपा के विधायकों ने भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी. इस तरह कुल मिलाकर भरतपुर जिले की 7 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के ही विधायक हैं. भरतपुर जिले के 7 विधायकों में से 2 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री और दो विधायक बोर्ड के चेयरमैन बनाये गये हैं. भरतपुर की बयाना-रूपबास सीट से विधायक अमर सिंह जाटव ही एक ऐसे विधायक हैं जो मंत्री या किसी बोर्ड के चेयरमैन नहीं है.


सरकार में खाली पदों की होगी नियुक्ति


राजस्थान सरकार के लगभग चार साल पूरे होने को हैं. कांग्रेस के नेता लम्बे समय से सरकार में चल रहे खाली पदों पर नियुक्तियों की मांग करते आ रहे हैं. अब सरकार ने एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियां करने की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान में बोर्ड और निगमों की नियुक्ति के बाद यूआईटी में चेयरमैन और मेंबर की अकादमियों में भी नियुक्तियां होनी है. कांग्रेस के जिन नेताओं को चेयरमैन और सदस्य बनाना है उनके नामों के लिस्ट बनने शुरू हो गए हैं.


सरकार 24 नेताओं को नियुक्ति देने की तैयारी कर रही


भरतपुर जिले से नगर विधानसभा सीट से विधायक वाजिब अली को राज्य खाद्य आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. अलवर के तिजारा से विधायक संदीप यादव को भिवाड़ी शहरी आधारभूत विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है लेकिन दोनों विधायकों को कोई भी वेतन और भत्ते नहीं मिलेंगे. ऐसे आदेश विधायक वाजिब अली के नियुक्ति आदेशों में जिक्र किया गया है. 


राजस्थान सरकार जल्द ही 24 नेताओं को नियुक्ति देने की तैयारी कर रही है. इसके लिये कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बीच खाली पड़े पदों को लेकर आपस में लम्बी चर्चा भी हुई. जल्दी ही राजस्थान के 14 जिलों में यूआईटी और 10 अकादमियों  के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्तियां की जायेंगी.


Jodhpur Robot Restaurant: जोधपुर में पहली बार खुला रोबोट वाला रेस्टोरेंट, 'बंटी और बबली' सर्व करेंगे आपके ऑर्डर


Jodjpur News: NHAI को सौंपा गया एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी