Rajasthan News: भरतपुर जिले की नदबई पुलिस ने फर्जी सीओ बनकर जालसाजी करने वाले शख्स को पकड़ लिया है. जालसाज लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था. सीआईडी सीबी में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने 5 लाख 50 हजार रुपये ऐंठे थे. कांस्टेबल पद पर नौकरी दिलाने के एवज में रुपये लेकर जालसाज दो साल से आरोपी फरार चल रहा था.


एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना 23 नवंबर 2022 की है. करीली निवासी पीड़िता सरोज पत्नी कुमरपाल जाट ने मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि अरमचंद निवासी गांव पिड्यानी थाना चिकसाना ने बहन के बेटे अभिषेक को सीआईडी सीबी में कांस्टेबल की नौकरी दिलाने का वादा किया था. बदले में पांच लाख रुपये और प्रशांत को हाईकोर्ट में चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के एवज पचास हजार रुपये लिए थे.




सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी 


आरोपी भरतपुर की कॉलोनियों में लोगों को राजस्थान पुलिस और कई विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था. रौब जमाने के लिए सीओ की वर्दी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो भी डालता था. वर्दी देखकर लोग असली पुलिस अधिकारी समझ आसानी से जालसाज के चंगुल में फंस जाते थे. आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. 


पुलिस अधिकारी के नाम से देता था झांसा


पीड़िता ने बताया कि बहन का बेटा भरतपुर में कमरा लेकर पढाई कर रहा था. उसी दौरान आरोपी अमर चन्द बघेल से से हमारी मुलाकात हुई. उसने अपने आप को सीआईडी सीबी का अधिकारी होना बताया और चिकनी चुपड़ी बातें कर कहा कि तुम्हारे बच्चों को नौकरी लगवा दूंगा. आरोपी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कुल 5 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिये. बाकी की रकम जॉइनिंग के समय देने को कहा. दोनों नौकरियों का कुल सौदा 10-10 लाख रुपये में तय हुआ. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फोन पे के माध्यम से पैसे डलवाए थे. 


ये भी पढ़ें-


जोधपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, जमानत पर बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV मे कैद वारदात