Bharatpur Theft: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के सीकरी थाना इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सीकरी थाना क्षेत्र के उड़की दल्ला गांव में देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया. चोर मकान की अलमारियों में रखे करीब 15 लाख के सोने-चांदी के गहने और 1 लाख 30 हजार रुपये नगदी ले कर फरार हो गए. जब चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में सभी लोग सोए हुए थे. किसी को चोरों के बारे में भनक तक नहीं लगी और चोर माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए. सुबह पड़ोसियों ने मकान मालिक को दीवार की ईंटें गिरी होने की सूचना दी. तो घरवाले उठे तो देखा की घर का एक जंगला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारियों में रखे सभी गहने गायब थे.


पीड़ित का क्या है कहना 


पीड़ित व्यक्ति मकसूद खान ने  बताया कि देर रात घर में सभी लोग सोए थे. चोर घर का जंगला काट कर घर के अंदर आये और घर के अंदर रखे करीब 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात और 1 लाख 30 हजार रुपये नगद चुराकर ले गए. सुबह मकसूद खान के पड़ोसी उठे तो उन्होंने मकसूद के घर की दिवार से ईंटें गिरी देखी. पड़ोसियों ने मकसूद के परिजनों को आवाज देकर उठाया. जब मकसूद के परिजन उठे और दीवार के पास गए तो वहां पास के कमरे का जंगला कटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. मकसूद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फिलहाल मकसूद ने सीकरी थाना पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है.


पुलिस का क्या है कहना 


सीकरी थाना प्रभारी महेश चन्द ने बताया कि सीकरी थाना क्षेत्र के उड़की दल्ला गांव के निवासी मकसूद खान ने सुबह थाने पर आकर मामला दर्ज कराया. अज्ञात चोर पीड़ित के मकान का जंगला काट कर अलमारी से लगभग 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात और 1 लाख 30 हजार रूपये नगद चुराकर ले गए. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.


Dholpur Road Accident: बाबू महाराज मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मां-बेटी और मासूम की मौत


Rajasthan Student Union Election Results: भरतपुर जिले में सिर्फ एक सीट पर मिली NSUI को जीत, ABVP का रहा दबदबा