Bharatpur News: सड़क पर निकलने से पहले हो जाए सावधान! भरतपुर में सांड़ के हमले से किसान की मौत, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
राजस्थान के भरतपुर में सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हो रही घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल है. सांड के हमले के कारण एक किसान की मौत हो गई है.
![Bharatpur News: सड़क पर निकलने से पहले हो जाए सावधान! भरतपुर में सांड़ के हमले से किसान की मौत, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल Bharatpur farmer has been killed while a policeman is injured in a bull attack Rajasthan ANN Bharatpur News: सड़क पर निकलने से पहले हो जाए सावधान! भरतपुर में सांड़ के हमले से किसान की मौत, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/a198859cd2a10f0e21859b163e1ff1bb1667015081869449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आवारा सांड का आतंक बना हुआ है. एक ही इलाके में दो दिन पहले एक सांड ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की है, जब पुलिस अधिकारी सड़क पर लगे जाम हटवा रहे थे तभी पीछे से आए आवारा सांड ने उस पर हमला बोल दिया. जिससे पुलिस अधिकारी लहूलुहान हो गया और पुलिस अधिकारी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. साथी पुलिसकर्मी अधिकारी को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल रेफर
जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के रुदावल थाना प्रभारी प्रेम भास्कर सड़क पर लगे जाम को हटवा रहे थे. पुलिस अधिकारी का ध्यान जाम को हटवाने में लगा हुआ था, उसी दौरान पीछे से एक आवारा सांड आया और थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर पर हमला बोल दिया. सांड के हमले में पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया. पुलिस अधिकारी के घायल होने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी थाना प्रभारी को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने घायल पुलिस अधिकारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
In Pics: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का कल से शुरू होगा लोकार्पण कार्यक्रम, देंखे तस्वीरें
किसान की हुई मौत
वहीं दूसरी घटना रुदावल थाना इलाके के गांव जरीला की है. जहां 64 वर्षीय किसान गिरगोली अपने खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान आवारा सांड ने उस पर हमला बोल दिया. हमले में घायल किसान को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.आवारा सांड से किसान भी परेशान है किसानों के खेतों में आवारा सांड नुकसान पहुंचते है और जब किसान उन्हें खेत से बाहर निकालने की कोशिश करते है तो सांड किसानों पर हमला भी कर देते है. एक दिन पहले ही किसान की सांड के हमले में किसान की मौत हो गई आज पुलिस अधिकारी को सांड ने पटक लिया .
क्या कहना है पुलिस अधिकारी प्रेम भास्कर का?
पुलिस अधिकारी प्रेम भास्कर ने बताया है कि वह बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों का चालान काटने जा रहे थे, तभी रास्ते में सड़क पर में जाम लगा हुआ देख वह जाम खुलवाने में लग गए. उसी दौरान पीछे से आवारा सांड ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. शरीर पर अन्य कई जगह चोटें आई है. आवारा सांडों का जिले में आतंक है आए दिन महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों पर आवारा सांड हमला करते रहते हैं. इनके हमले में कई जाने जा चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)