Bharatpur News: भरतपुर में 'किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी' अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभागार में हुआ. अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर ने बताया कि केसीसी के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है. क्रेडिट कार्ड से वंचित किसान बिना किसी गारंटी केसीसी के तहत एक लाख साठ हजार रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग की तरफ से 24 अप्रैल को प्रदेशभर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा.
केसीसी के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल
इस संबंध में जिले के पटवारी और राजस्व अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा मौके पर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है. नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार मीना ने कहा कि अगर किसान समय पर ऋण चुकता कर देते हैं तो उन्हें तीन लाख रुपये तक का ऋण चार फीसद ब्याज अनुदान पर मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों की आय दोगुना करने, साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने और समस्त किसानों को बैंक योजनाओं से जोड़ने के लिए 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान चलाया जाएगा.
Bharatpur: रिश्वतखोरी के मामले में इनकम टैक्स ऑफिसर समेत दो को चार साल की सजा, एसीबी कोर्ट का फैसला
करीबी बैंक से संपर्क कर किसान बनवा सकते हैं केसीसी
अग्रिणी जिला प्रबन्धक कैप्टन रवीन्द्र पाण्डेय ने बताया कि किसान अपना केसीसी निकटवर्ती बैंक से संपर्क कर बनवा सकते हैं. इसके अलावा कृषि के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी केसीसी के तहत अतिरिक्त ऋण सीमा निर्धारित करा सकते हैं. इसके लिए एक पृष्ठ का सामान्य आवेदन पत्र तैयार कर सभी बैंकों की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. मिशन के तहत शेष किसानों को केसीसी से आच्छादित किया जाना है. उन्होंने बताया कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि 1.60 लाख तक के ऋण के लिए किसानों से कोई भी बंधक नहीं लिया जाएगा.