Kangana Ranaut Statement On Farmers: राजस्थान में भरतपुर के किसानों ने बीजेपी की सांसद कंगना रनौत का विरोध किया. किसानों ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के बयान से सख्त नाराजगी है. बीजेपी सांसद को सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए.


प्रदर्शनकारी किसानों ने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की. आज किसान नेता नेम सिंह की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया. कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचकर किसानों ने कंगना रनौत का पुतला दहन किया.


धरना प्रदर्शन में बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल किसानों का अपमान किया है. बीजेपी सांसद के आपत्तिजनक बयान से किसानों में गहरी नाराजगी है. कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर डॉ. अमित यादव से मुलाकात की. किसान प्रतिनिधिमंडल की तरफ से कलेट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने कहा कि कंगना रनौत को सांसद पद से मुक्त कानूनी कार्रवाई करना चाहिए.


कंगना रनौत के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा


बता दें कि बीजेपी ने अपने ही सांसद के बयान से किनारा कर लिया है. लेकिन कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियों ने भी कंगना रनौत के बयान की निंदा की. कांग्रेस समेत सभी किसान संगठन विवादास्पद बयान का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेम सिंह ने कहा कि किसान खेती की मांग के लिए आंदोलन कर रहे थे. लोकतांत्रिक तरीके से किये गये किसानों के आंदोलन पर ऐसा बयान देकर को सांसद कंगना रनौत ने पूरे देश का अपमान किया है. इसलिए कंगना रनौत को सांसद पद से मुक्त करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की जाती है. कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर किसानों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें-


पाली में वंदे भारत को बेपटरी करने का प्रयास? बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई