Bharatpur Crime News: दूसरे धर्म में शादी करने से नाराज पिता ने बेटी और दामाद पर ऑटो चढ़ा दिया. मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके का है. पति तीन महीने की गर्भवती पत्नी को अस्पताल में इलाज के बाद बाइक से घर लेकर जा रहा था. इस बीच ऑटो से पिता ने बाइक पर सवार दामाद और बेटी को टक्कर मार दी. वहीं अब इस हमले के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं.


दूसरे धर्म में शादी से नाराज था पिता


दरअसल अलग अलग धर्मों के पड़ोसी युवक और युवती ने चार महीने पहले प्रेम प्रसंग में घर से भागकर शादी कर ली थी. बताया जाता है कि बेटी का दूसरे धर्म के युवक से रिश्ता मंजूर नहीं था. युवक का कहना है कि पड़ोसी होने की वजह से हम दोनों में बातचीत शुरू हुई और बातचीत कब प्रेम प्रसंग में बदल गया, पता ही नहीं चला. आखिरकार हम दोनों ने एकसाथ शादी कर जिंदगी जीने का फैसला कर लिया. 22 फरवरी को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली.


 






Rajasthan: अब हर तीन महीने में बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, राजस्थान निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला


बेटी दामाद की बाइक को मारी टक्कर


दूसरे धर्म में शादी से नाराज पत्नी के पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी. मथुरा गेट थाने के सब इंस्पेक्टर पूरन चंद ने बताया कि पति पत्नी अस्पताल से घर जा रहे थे. लड़की के पिता ने दोनों की बाइक को ऑटो से टक्कर मार दी. दोनों अलग अलग समुदाय से तालुल्क रखते हैं. उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली थी. पति गर्भवती पत्नी को अस्पताल से इलाज कराने के बाद घर लौट रहा था. थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है.


Jodhpur News: युवक ने जान की बाजी लगाकर बचाई बेजुबान हिरण को बचाया, रेस्क्यू का हुआ Video Viral