Bayana Rape Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी सवारी बस में महिला यात्री के साथ बस के कंडक्टर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और निजी बस के आरोपी कंडक्टर जीतेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार एक महिला यात्री जयपुर से भरतपुर जाने के लिए बस में सवार हुई थी. पीड़ित महिला के अनुसार, "जब बस महवा पहुंची तो पीड़ित महिला बस से नीचे उतर गई, लेकिन कंडक्टर ने महिला को यह कहकर बस में दोबारा बैठा लिया कि वह उसे बयाना से भरतपुर की बस में बैठा देगा. महिला ने कंडक्टर की बातों पर यकीन करके दोबारा बस में बैठ गई. बस बयाना पहुंच कर रुक गई, क्योंकि वह संबंधित बस का लास्ट स्टॉप था.
कंडक्टर ने बस में बंद किया वारदात
महिला भरतपुर की जगह बयाना पहुंच गई. रात होने की वजह से उसे बयाना से भरतपुर के लिए कोई साधन नहीं मिला. इस पर महिला यात्री ने बस कंडक्टर जीतेन्द्र गुर्जर से आगे के सफर के बारे में पूछा कि भरतपुर के लिए बस कितने बजे मिलेगी. इस पर बस कंडक्टर ने महिला को बताया कि अब कोई बस बयाना से भरतपुर के लिए नहीं जाएगी. कंडक्टर ने महिला को बस में बैठाकर उसका गेट लॉक कर दिया. इसके बाद आरोपी उसे बस में ही छोड़कर कहीं चला गया.
निजी बस में कंडक्टर ने किया रेप
कंडक्टर 15 से 20 मिनट बाद लौटकर आया. लौटने के बाद कंडक्टर जीतेन्द्र गुर्जर ने महिला के साथ तीन बार जबरदस्ती रेप किया. कंडक्टर ने सुबह तीन बजे तक महिला को बस के अंदर रखा और फिर बस में ही छोड़कर चला गया. मंगलवार (9 जनवरी) को सुबह पीड़िता ने बयाना थाने पहुंचकर आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर निजी बस को जब्त कर लिया. पुलिस ने पीड़िता महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने जब्त की निजी बस
इसके संबंध में बयाना के एएसपी ओम प्रकाश ने बताया, "महिला यात्री ने निजी बस के कंडक्टर पर रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का मेडिकल जांच कराकर आरोपी कंडक्टर जीतेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस बस में कंडक्टर वारदात को अंजाम दिया उसे जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: