Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के भरतपुर में आज अमित शाह आ रहे हैं. भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में संभाग स्तरीय बीजेपी बूथ विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन हो रहा है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत का मंत्र देंगे. 


कार्यक्रम में पहुंच रहे कार्यकर्ताओं की कार में लगी भीषण आग
इसी बीच भरतपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आ रहे कार्यकर्ताओं की गाड़ी में अचानक आग लग गई. हालांकि कार्यकर्ता समय रहते गाड़ी से कूदने और जान बचाने में कामयाब रहे. जानकारी के मुताबिक अमित शाह के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता एक कार से पहुंच रहे थे. इस कार में करीब 6 बीजेपी कार्यकर्ता बैठे हुए थे लेकिन अचानक चलती कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई.


कार्यकर्ताओं ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान
दरअसल वैर विधानसभा क्षेत्र के भुसावर थाना इलाके के गांव सिरस के रहने वाले  6 बीजेपी कार्यकर्ता अपनी कार में सवार होकर भरतपुर में आयोजित बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे थे. कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते उससे पहले ही कार्यक्रम स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर उनकी चलती कार में अचानक आग लग गई. कार्यकर्ताओं ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई.


सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी
गाड़ी में आग लगने के बाद कार्यकर्ताओं ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गाड़ी जलकर स्वाहा हो गई थी. इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ मगर कार जलकर खाक हो गई. 


क्या बोले कार्यकर्ता
वैर विधानसभा क्षेत्र के भुसावर थाना इलाके गांव सिरस से कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह ने बताया है हम सभी अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने कार से जा रहे थे लेकिन अचानक कार में आग लग गई. सभी ने कूदकर अपनी जान बचाई.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: भरतपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी भी करेंगे दौरा