Rajasthan Latest News: राजस्थान के भरतपुर जिले में फेमस केवलादेव नेशनल पार्क के फॉरेस्ट लॉज होटल में आग लग गई. आग की घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इस आगजनी में फॉरेस्ट लॉज का फर्नीचर और रिकॉर्ड जल कर खाक हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी की घटना में फॉरेस्ट लॉज का कितना नुकसान हुआ, यह जांच का विषय है.


जानकारी के अनुसार, पक्षियों की नगरी और वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शुमार केवलादेव नेशनल पार्क के अंदर फॉरेस्ट लॉज होटल अशोका स्थित है. फॉरेस्ट लॉज के होटल में देर शाम लगभग 8 बजे शार्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी से होटल का सोफा, फर्नीचर, होटल रिकॉर्ड और एसी जलकर खाक हो गया.


फॉरेस्ट लॉज में आग लगने की सूचना मिलते ही लॉज के कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंची. तीन दमकल की गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहीं.


आग बढ़ते देख बढ़ाई गई दमकल की संख्या
दमकल विभाग के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि रात 8 बजकर 15 मिनट पर फॉरेस्ट लॉज में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया. ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में ऑफिस चलता है और पास में एक रिसेप्शन है. अरुण कुमार के मुताबिक, यहां से आग इससे रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई. आग को फैलते देख दमकलकर्मियों ने अधिकारियों को इसके बारे में बताया. तब तक सिविल डिफेंस की एक दमकल गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया. 


'होटल में नहीं है फायर एक्सटिंग्विशर'
घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने फॉरेस्ट लॉज के कर्मचारियों से फायर एक्सटिंग्विशर के बारे में पूछा, तो कर्मचारियों ने बताया कि फॉरेस्ट लॉज में ऐसा कोई उपकरण नहीं लगा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime: 'मैंने चाकू से अपनी...', जोधपुर में बहन की हत्या कर जुर्म कबूलने थाने पहुंच गया भाई