Bharatpur Bakery Fire News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मथुरा गेट (Mathura Gate) थाना क्षेत्र के नगर निगम के सामने एक बेकरी में अचानक भीषण आग लग गई. बेकरी में आग लगने से यहां रखा गैस सिलेंडर भी फट गया. नीचे बेकरी थी. उसके ऊपर मकान बना हुआ था. इसमें बेकरी का मालिक रह रहा था. जानकारी के अनुसार, भरतपुर शहर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में सेवा बेकरी नाम की दुकान में सोमवार रात लगभग 11 बजे आग लगी.
यही नहीं बेकरी में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और तेज धमाके के साथ वो फट गया. बेकरी के ऊपर बेकरी मालिक का परिवार भी रह रहा था. गनीमत यह रही कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने उन्हें समय पर घर से नीचे उतार लिया. सेवा बेकरी को दो भाई अन्नू और सुरेश चलाते थे. बेकरी के ऊपर ही उन्होंने मकान बनाया हुआ है, जहां उनका परिवार रहता है. आग लगने का पता बेकरी मालिक को नहीं लगा. जबकि मालिक का परिवार बेकरी के ऊपर ही था.
राहगीर ने दी पुलिस को सूचना
वहां से निकल रहे एक राहगीर ने बेकरी में आग लगते हुए देखी तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दुकान में आग लगने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने थाना और अग्निशमन को आग की सूचना दी, जिस पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बेकरी मालिक के परिवार को समय से नीचे उतार लिया गया. इसके बाद दमकल के कर्मचारी आग बुझाने में लग गए. बेकरी में आग लगने की सूचना पर ADM सिटी बीना महावर और नगर निगम के आयुक्त सुभाष चंद्र गोयल मौके पर पहुंचें.
क्या कहना है दमकल कर्मी का
भीषण आग को देखकर 10 - 12 गाड़ियां दमकल की मौके पर बुलाई गई. तब जाकर लगभग 4 घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के फायर मैन नीरज कुंतल ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे को सूचना मिली थी कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक बेकरी में आग लग गई है. नगर निगम की कई गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया और काबू पाया.