Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल के परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी थी. एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पास में खड़ी डॉक्टर को कॉल पर लेकर आने वाली कार में भी लग गई. आग फैलती गई. अस्पताल में जहां एम्बुलेंस में आग लगी थी उस जगह पास ही ऑक्सीजन गैस प्लांट में स्थित है. तेज धमाकों के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया.



सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. भीषण अग्निकांड और तेज धमाकों की आवाज के चलते जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा.


एम्बुलेंस में पकड़ ली आग
घटना करीब 6 बजकर 50 मिनट की है. आईसीयू वार्ड के बाहर एक एम्बुलेंस खड़ी थी. जिसमें गैस किट लगी थी. वहीं करीब 5 कदम की दूरी पर ऑक्सीजन प्लांट है. एम्बुलेंस में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और एम्बुलेंस में आग पकड़ ली, देखते ही देखते पूरी एम्बुलेंस जलने लगी और उसके पास खड़ी एक कार ने भी आग पकड़ ली, पास ही में एक स्कूटी और एक बाइक खड़े थे उसमें भी आग लग गई. जब एम्बुलेंस में पूरी तरह आग लगी तो उसमें रखा सिलेंडर फटा. जिसके बाद एम्बुलेंस के टुकड़े करीब 50 मीटर तक जाकर गिरे.


आग पहले एक प्राइवेट एम्बुलेंस में आग लगी थी. देखते ही देखते वह आग वहां पर कड़ी अन्य गाड़ियों में फैलती गई. अपनी चपेट में ले लिया आग में एक प्राइवेट एम्बुलेंस सहित 1 कार, 1 स्कूटी और 1 बाइक जलकर खाक हो गई है . 


क्या कहना है अस्पताल अधीक्षक का 
आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया है की अस्पताल में निजी एंबुलेंस खड़ी हुई थी जिस में आग लग गई और उसके बाद पास में खड़ी गाड़ियों में भी आग लग . तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसपर दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है . इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है .


ये भी पढ़ें: Rajasthan: 15 साल से कांग्रेस जीत नहीं पाई राजस्थान की ये विधानसभा सीट, अब 15 जून को यहां आ रहे सीएम गहलोत