Bharatpur Central Bank of India Building Fire: भरतपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया. लक्ष्मण मंदिर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई. सुबह करीब 6 बजे बैंक की बिल्डिंग से लोगों ने धुआं निकलता देखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाया. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिल गई. अगलगी की घटना में बैंक के महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर और फाइलें जलकर खाक हो गईं. 


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में लगी आग


बैंक के कैश को नुकसान नहीं पहुंचा है. गनीमत रही कि अगलगी की घटना सुबह-सबेरे हुई. समय रहते दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू कर लिया. रात में आग लगने पर नुकसान का दायरा बड़ा हो सकता था. अगलगी की सूचना पर बैंक के अधिकारी भी पहुंच गए थे. जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि अगलगी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है मगर शॉर्ट सर्किट से इनकार नहीं किया जा सकता.


फाइलें, कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर हुए राख


कोतवाली थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की लक्ष्मण मंदिर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई है. पुलिस के पहुंचने से पहले लोग आग बुझाने की कवायद में जुटे थे. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने दमकल को बुलाया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काफी मशकक्त के बाद काबू पाया. उन्होंने बताया कि बैंक की इमारत में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. अगलगी में बैंक की फाइलें और कंप्यूटर जलकर खाक हो गए हैं. कैश में आग नहीं लगने से सुरक्षित है. 


Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल, अब नई सुविधाओं से लैस होंगे कोटा के 32 गांवों के स्कूल