एक्सप्लोरर
Advertisement
Bharatpur Foundation Day: भरतपुर स्थापना दिवस को लेकर कल से 7 दिवसीय कार्यक्रम शुरू, दिखेगी शहर की ऐतिहासिक झलक
Bharatpur Foundation Day: भरतपुर की स्थापना महाराजा सूरजमल ने 19 फरवरी 1733 को की थी. महाराजा सूरजमल के जन्मदिन के मौके पर भरतपुर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
Rajasthan News: भरतपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्यक्रम का कल से आगाज हो रहा है. भरतपुर के 291 स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा. भरतपुर रियासत की स्थापना महाराजा सूरजमल ने की थी. कल 13 फरवरी को महाराजा सूरजमल का जन्मदिन भी है, इसलिए कल से स्थापना दिवस कार्यक्रम शुरू किये जायेगा. भरतपुर की स्थापना 19 फरवरी 1733 को बसंत पंचमी के दिन महाराजा सूरजमल ने की थी. जिला प्रशासन, नगर निगम ,नगर विकास न्यास ,शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी भरतपुर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है.
13 फरवरी को महाराजा सूरजमल के जन्मदिन पर किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर महाराजा सूरजमल के वंशज और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पुष्पांजलि अर्पित कर भरतपुर स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. उसके बाद महाराजा सूरजमल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. 14 फरवरी को गायत्री शक्तिपीठ की तरफ से कलश यात्रा निकाली जायेगी. 16 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट से लोहागढ़ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक तक साईकिल रैली निकाली जाएगी. 17 फरवरी को किला स्थित संग्रहालय में भरतपुर की ऐतिहासिक विरासत पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
बांके बिहारी मंदिर में जलाई जाएगी दीप
14 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक नगर निगम पार्षदों की और से भरतपुर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. 18 फरवरी को प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जायेगा. 18 फरवरी को बांके बिहारी मंदिर मे दीपदान से जगमग किया जायेगा. 19 फरवरी को भरतपुर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शिरकत करेंगे. भरतपुर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली स्कूली छात्र-छात्राओं की तरफ से सजाई जाएगी.
लगभग 1500 स्कूली छात्र-छात्राएं शहर के विभिन्न चौराहों से स्वाभिमान मार्च निकाल कर यातायात चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पहुंचेंगे. महाराजा सूरजमल स्मारक पर आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे. साथ ही जनप्रतिनिधियों की और से भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. 19 फरवरी को ही शाम को विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में पर्यटन विभाग और नगर सुधार न्यास की तरफ से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार बनाया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion