Rajasthan: भरतपुर में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय समारोह, कार्यक्रम में क्या है खास?
Rajasthan Tourism Department: पर्यटन विभाग और भरतपुर जिला प्रशासन भरतपुर के संस्थापक के बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.
Bharatpur News: पर्यटन विभाग और भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का रविवार (24 दिसंबर) को शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सुबह 8 बजे भरतपुर किले में स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में हवन यज्ञ के साथ स्मृति समारोह का आगाज हुआ. उसके बाद संग्रहालय में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण और महापुरुषों पर आधारित पोशाक प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में शहर के अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है. राधा कृष्ण और महापुरुषों पर आधारित पोशाक प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी. रविवार (24 दिसंबर) को दोपहर 3 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में महाराजा सूरजमल पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसके बाद शाम 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
25 दिसंबर को होंगे ये कार्यक्रम
भरतपुर जिले में 25 दिसंबर को जगह- जगह महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर विभिन्न समाज के संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 25 दिसंबर को शौर्य यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा. शौर्य यात्रा सुबह 10 बजे महाराजा सूरजमल पार्क यातायात चौराहे से शुरू होगी. इस दौरान यह बिजली घर, मथुरा गेट, मोरी चारबाग, चौबुर्जा बाजार होते हुए किले के अंदर स्थित किशोरी महल पहुंचेगी और यहां महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर दोपहर को 12 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
कॉलेज ग्राउंड में सैंड आर्ट प्रदर्शनी
पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में सैंड आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिसमें महाराजा सूरजमल से संबंधित और भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क से संबंधित सैंड आर्ट से तैयार प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद शाम को प्राचीन गंगा मंदिर में फूल बंगला झांकी, दीपमाला और महाआरती का आयोजन किया जायेगा. शाम 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
पर्यटन विभाग ने क्या कहा?
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया है कि भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर 2 दिवसीय स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या, शौर्य यात्रा सहित पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक संध्या में कई राज्यों के कलाकार भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: