Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पास की दुकान पर दूध लेने गई एक 5 वर्ष की बच्ची पर चार कुत्तों ने हमला कर दिया और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


कुत्तों के हमले में बच्ची को काफी चोट है जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है. दूध लेने जा रही बच्ची को 4 कुत्तों ने हमला कर जमीन पर गिरा दिया. बच्ची के जमीन पर गिरने के बाद डॉग्स ने बच्ची के शरीर में जगह-जगह दांतों के निशान और घाव कर दिए हैं.


आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया और घटना की सूचना बच्ची के परिजनों को दी. जिसके बाद वह बच्ची को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उसकी छुट्टी दे दी गई. बच्ची के परिजनों  कहना है कि इलाके में डॉग्स का आतंक है. मोहल्ले के 8 से 10 डॉग्स कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. इसको लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.


क्या कहना है बच्ची की मां का ?


बच्ची की मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नदिया मोहल्ला इलाके की है. मेरी बेटी श्वेता दूध लेने के लिए घर से निकली थी. घर से कुछ दूरी पर चार डॉग्स बैठे थे. जैसे ही मेरी बेटी डॉग्स के पास से निकली तो, उन्होंने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे सड़क पर गिरा लिया. चारों डॉग्स ने उसे सिर, हाथ, पैर मुंह पर बुरी तरह नोंच डाला. बच्ची को डॉग्स द्वारा घायल करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है उसमे देखा जा सकता है कि किस तरह डॉग्स ने बच्ची को घायल कर दिया है. 


क्या कहना है नगर  निगम कमिश्नर का 


नगर निगम के कमिश्नर श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया है कि जैसे बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है उसी प्रकार स्ट्रीट डॉग को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के लिए टेंडर किया जाएगा और जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होती है तब तक नगर निगम के कर्मचारियों की एक टीम बना कर डॉग्स को पकड़ने का अभियान चलाया जायेगा. 


ये भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर आचार्य संगम का विवादित बयान, बोले- 'वह क्यों चुप हैं जो...'