अविवाहित लोगों को शादी कराने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है. इनकी एक गैंग है जो दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर अविवाहित लोगों को झांसे में लेकर उनके लाखों रुपये का सौदा करते हैं और फिर शादी करने के बाद फरार हो जाते हैं.

गौरतलब है कि 24 मई को शादी हुई थी और उसी की रात को जब दुल्हन सात फेरे लेकर ससुराल पहुंची और सभी परिजन सो गए थे. उसी समय मौका देखकर रात के समय दुल्हन घर की छत की रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतर गई और फरार हो गई. कुछ घंटे बाद जब दूल्हा जागा तो उसे अपनी दुल्हन गायब मिली. दुल्हन के परिजनों को ₹2 लाख देकर युवक ने शादी की थी.


पत्नी को गायब देख दूल्हे के उड़ गए होश


शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को ससुराल ले आये और रात के समय जब कमरे में दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई. कुछ घंटे बाद जब राहुल शर्मा को होश आया और नींद से जागा तो दुल्हन को कमरे से गायब देखकर उसके होश उड़ गए.


घटना के बारे में राहुल ने अपने परिजनों को बताया और फिर बिचौलिया राकेश से बात की तो उसने फोन पर बात करने से मना कर दिया. राहुल शर्मा ने फरार दुल्हन और उसके परिजनों व बिचौलिया राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


मामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने फरार हुई दुल्हन और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी . वहीं जिन लोगों की शादी नहीं हो पाती है उनको यह गैंग शादी कराने के नाम पर अपने जाल में फंसा लेती है और धोखाधड़ी की जाती है.


दुल्हन ने दो लाख नगद लिए और 75 हजार अलग से कराया खर्च


भरतपुर में भी इस लुटेरी दुल्हन गैंग ने एक अविवाहित युवक को झांसे में लेकर उससे दो लाख नगद ले लिए और लगभग 75 हजार उसके आने जाने और खाने पीने में खर्च करवा दिये. शादी होने के बाद उसी रात को लगभग दो बजे लुटेरी दुल्हन छत की रेलिंग पर साड़ी बांध कर उसके सहारे छत से नीचे उतर कर फरार हो गई थी. ज़ब उसके पति ने देखा कि दुल्हन गायब है तो उसके समझ में आ गया की लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया है.


पुलिस ने जांच करते हुये भरतपुर के दलाल और लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ़ काजल पत्नी अजय उम्र 28 वर्ष निवासी रघुनाथपुरा देवास थाना लालगेट जिला देवास मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है . साथ ही दलाल राकेश कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी भीरीगंज थाना चिकसाना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है इनसे पूछताछ की जायेगी कहां - कहां इन्होंने ऐसी वरदातों को अंजाम दिया है.


क्या कहना है पुलिस का

 

कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया है कि 26 मई को अटल बंद थाना क्षेत्र के राहुल शर्मा ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी शादी दो लाख रुपये लेकर 24 मई को कराई थी और रात को दुल्हन फरार हो गई. पुलिस ने धारा 420 और 406 में मामला दर्ज कर दुल्हन और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.